*जोगी काँग्रेस धरमजयगढ का खेत चलो अभियान कापू ब्लॉक*
_________________________________
*धरमजयगढ-जनता काँग्रेस छ.ग.(जे) कापू ब्लॉक का खेत चलो अभियान आज दिनांक 28/7/2018 को धरमजयगढ विधानसभा के कापू ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम इन्धकालो पहुंचे युवा जिलाध्यक्ष भूपदेव सिदार ने किसानों के खेत मे जाकर मदद किया ।। खेत चलो अभियान कार्य मे कापू ब्लॉक अध्यक्ष विजय शर्मा उग्रसेन गुप्ता कापू महिला ब्लॉक अध्यक्ष गीता सिदार हिमांशु सिंह राजपूत नारायण दास महंत उर्मिला प्रतिमा पुर्णिमा विशाखा सरस्वती दिल कुमारी हरा वती ने खेत मे किसानों का मदद किया | भूपदेव सिदार द्वारा खेत में कार्य कर रहे किसानों एवं महिलाओं से मुलाकात कर अजीत जोगी जी एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के घोषणाओ एवं नीतियों से अवगत कराया|*
*विदित हो कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो अजीत जोगी जी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में “खेत चलो अभियान ” का आगाज किया गया है।जिसके अंतर्गत पार्टी नेताओ एवं कार्यकर्ताओं को खेती कार्य मे लगे किसानों से खेत में मुलाकात कर किसानों के साथ मिलकर खेत में धान की रोपाई का काम किया गया एवं पार्टी की रीति नीतियों से अवगत कराया गया। जिसमे जनता काँग्रेस छ.ग. (जे) की सरकार आने पर 2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य होगा ||