पाक प्रधानमंत्री पद के 3 दावेदार-इमरान-शहबाज शरीफ-बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान में बुधवार को यानी आज 841 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. हालांकि, पाक के 8 राष्ट्रीय एवं प्रांतीय असेम्बली निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. यहां एक निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार को अयोग्य घोषित किया गया है, जबकि अन्य सात में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की मौत हो चुकी है.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता हनीफ अब्बासी को इफेड्रीन कोटा मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के कारण चुनाव स्थगित किया गया.

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईपीसी) ने पीके -78 पेशावर , पीपी -87 मियांवाली , पीएस -87 मलीर , पीके -99 डेरा इस्माइल खान , पीबी -35 मस्तुंग , पीपी -103 और एनए -103 फैसलाबाद निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव स्थगित कर दिया है.

पाकिस्तान में कोई भी प्रधानमंत्री पांच साल तक का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. इसे देखते हुए वहां लोकतांत्रिक चुनाव की अहमियत समझी जा सकती है.

आइए जानते हैं पाकिस्तान के आम चुनाव की दस महत्वपूर्ण बातें.नए पाकिस्तान’ के लिए जनता आज नई सरकार चुनेगी। नजर प्रधानमंत्री पद के तीन दावेदारों पर है।

इनमें सबसे मजबूत दावेदार हैं इमरान खान जो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख हैं। वे अब तक की सबसे ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।

दूसरे दावेदार हैं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ। नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम के चुनावी दौड़ से हटने के बाद वे पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा हैं।

तीसरे दावेदार हैं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बिलावल भुट्टो। बिलावल पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं।

तीनों उम्मीदवार एक से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। बिलावल पहली बार चुनावी मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed