छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ नहीं होगा अबछल,क्यूँकी आ गया है जोगी का हल-थान खमरिया में खेत चलो अभियान – युवकों ने किया श्रमदान

0

राजनन्दगाव/थान खमरिया

संजय राजपूत

छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ नहीं होगा अबछल,क्यूँकी आ गया है जोगी का हल
♦️ #जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की खेत चलो अभियान की 24जुलाई को साजा ब्लॉक के ग्राम बीजा में जिला महासचिव रौनक सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पुनीत कश्यप के द्वारा हल पूजा करके ग्राम बीजा निवासी संतोष सिंह राजपूत के खेत मे रोपा लगाकर जोगी कांग्रेस के उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रम दान किया गया एवम उपस्थित किसान भाइयों को जोगी जी के मुख्यमंत्री बनते ही 4 प्रथम सरकारी हस्ताक्षर 1 ,,,2500 रु प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य में धान खरीदी, किसानों का कर्जा माफ ,2,,,,,छत्तीसगढ़ के 90 प्रतिशत से अधिक बेरोजगार युवाओं कोरोजगार,3,,,,,छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी,4,,,,,जीएसटी एवम आबकारी कर को हाफ किया जाएगा,साथ ही जोगी कांग्रेस को मिले चुनाव चिह्न# हल चलाता हुआ किसान #छाप की जानकारी दिया गया उक्त कार्यक्रम में उपस्थितवरिष्ठ नेता डॉ सुशिल बंगली जी युवा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिन्हा जी, साजा ब्लाक अध्यक्छ मनोज वर्मा ,वरिष्ठ नेता सेवाराम टंडन ,युवा और जोशिला नेता निकलेश जैन थान खमरिया, युवा जोशिला नेता संजय राजपूत जी, सुशिल चंदेल, जितेंद्र पटेल ,घनशू गुप्ता जी ,नीलकंठ पटेल ,राजाक आदि। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर किसानों की मदद की।♦️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed