23 जून को स्कूल सचिव ने सभी DEO की बुलायी वीडियो कांफ्रेंसिंग –कैबिनेट की मुहर के बाद संविलियन की प्रक्रिया अब होगी तेज, संविलियन सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

0

 

कैबिनेट की मुहर के बाद संविलियन की प्रक्रिया अब होगी तेज, संविलियन सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर ~

शिक्षाकर्मियों का सपना सच होने में भले ही 23 साल का वक्त गुजर गया हो, लेकिन लगता है रमन सरकार शिक्षाकर्मियों के सपने को सच होने की देरी में वक्त की बाधा नहीं लाना चाह रही। लिहाजा संविलियन के मुद्दे पर अब हर काम तूफानी रफ्तार से कर रही है। मध्यप्रदेश से परे बिल्कुल तेज रफ्तार में संविलियन पर सरकार काम कर रही है। याद होगा इसी माह की 10 जून को मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर के मंच से संविलियन का ऐलान किया था, उसके ठीक 8 दिन बाद इसी माह की 18 जून को कैबिनेट की बैठक में संविलियन के फैसले पर मुहर लगाकर प्रदेश के एक लाख 3 हजार शिक्षाकर्मियों को बड़ा तोहफा सरकार ने दिया और अब 23 जून को संविलियन के प्रारूप को अमलीजामा पहनाने की तैयारी है। शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी ने पूरे प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग बुलायी है। शाम 4 बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग होगी, जिसमें शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर चर्चा की जायेगी। वहीं नियोक्त स्तर शिक्षक पंचायत- नगरीय निकाय संवर्ग की सीनियरटी लिस्ट प्रकाशित करने, शिक्षक पंचायत – नगरीय निकाय संवर्ग के दावा आपत्ति उपरांत सीनियरिटी लिस्ट प्रकाशित करने, शिक्षक पंचायत-नगरीय निकाय संवर्ग के जिला स्तर पर एकीकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा प्रकाशन, शिक्षक पंचायत-नगरीय निकाय संवर्ग की सेवा पुस्तिका का संधारण, शिक्षक पंचायत संवर्ग- नगरीय निकाय के छह वर्षों की अचल संपत्ति एवं गोपनीय चरित्रावली का संधारण, शिक्षक पंचायत संवर्ग- नगरीय निकाय के कर्मचारियों का एजुकेशन पोर्ट में संपूर्ण प्रविष्टि की स्थिति,  शिक्षक पंचायत संवर्ग- नगरीय निकाय के ई-कोष से वेतन आहरण की अद्यतन व्यवस्था पर चर्चा की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed