बग़ीचा क्षेत्र में लगातार गिरफ़्तारी, महिला की गिरफ्तारी के बाद सड़क पर उतरे ग्रामीण
पत्थरगड़ी तोड़े जाने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयों को बंधक बनाने वाले ग्रामीणों की बगीचा क्षेत्र में लगातार गिरफ्तारी की जा रही है ।
इन सबमे जोसेफ़ तिग्गा और क़ुनकुरी विधान सभा क्षेत्र से कोंग्रेस के टिकट के प्रमुख दावेदार हर्मन किंडो का नाम सामने आया है।
कहा जाता है की बछरांव की पत्थरगढ़ी में किंडो शामिल थे।
हालाँकि पुलिस के सारे आला अधिकारी अपने मोबाइल
नहीं उठा रहे लेकिन बगीचा क्षेत्र में लगातार गिरफ्तारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार कलिया की एक महिला की गिरफ्तारी के बाद वहाँ की महिलाएँ और ग्रामीण विरोध में सामने आ गए हैं।
पुलिस चूँकि चुपचाप अपनी कार्रवाई कर रही है इसलिए गिरफ़्तार लोगों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है लेकिन इनकी संख्या दर्जन के आसपास बतायी जा रही है ।