मुख्यमंत्री ने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की समीक्षा

0

रायपुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां अपने निवास पर आयोजित समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों के पेंशन बैक खातों को आधार से जोड़ने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में जानकारी दी गयी कि प्रदेश में 16 लाख 4 हजार 122 हितग्राहियों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इनमें से 8 लाख 43 हजार 215 हितग्राहियों के बैंक खाते आधार नंबर से जुड़ गए हैं। शेष खातों को आधार नबर से जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है। डॉ. सिंह ने बैठक मे विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक मंे बताया गया कि समाज कल्याण की केन्द्रीय योजनाओं में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे के 6 लाख 50 हजार 755 हितग्राहियों का पेंशन दी जा रही है। इस योजना में 60 वर्ष से 79 वर्ष तक की आयु के हितग्राहियों को प्रति माह 350 रुपए और 80 वर्ष तथा इससे अधिक आयु के हितग्राहियो को 650 रुपए प्रति माह पेंशन दी जा रही है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत एक लाख 58 हजार 349 हितग्राहियों को प्रतिमाह 350 रुपए पेंशन दी जा रही है। गरीबी रेखा के नीचे की 40 से 79 वर्ष की विधवा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगजन पेंशन योजना के अंतर्गत 34 हजार 111 हितग्राहियों को प्रति माह 500 रुपए पेंशन दी जा रही है। गरीबी रेखा के नीचे के 18 वर्ष से 79 वर्ष तक आयु के ऐसे दिव्यांगों को, जिनमें किसी एक प्रकार की दिव्यांगता 80 प्रतिशत है और बहु दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को इस योजना में पेंशन दी जा रही है। इसी प्रकार राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 5 लाख 19 हजार 972 और सुखद सहारा योजना के अंतर्गत 2 लाख 40 हजार 935 हितग्राहियों को हर माह 350 रुपए पेशन दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, वित विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध सिंह, समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा, संचालक श्री संजय अलंग, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री मुकेश बंसल सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed