पत्थलगाव-आज फिर इंदिरा चौक के पास
ट्रेलर से दुर्घटना मेंश्री नामधारी पटेल
बरमकेला तसिल जिला रायगढ़ के निवासी हैं
वर्तमान में पत्थलगांव बी ई ओ कार्यालय मे पदस्थ बाबू का निधन हो गया।अभी 2 दिन पूर्व ही नागरिकों के साथ अधिकारियों की बैठक में यातायात व्यवस्था एवम अतिक्रमण पर बात हुई थी।जिसमे इंदिरा चौक को सिमित घेरे पर लेकर मूर्ति को अन्यत्र स्थापित करने पर सहमति बनी तथा दुकानदारों ,ठेला व्यवसाई,परिवहन कर्ताओं के लिए लाइन खिंचने पर सहमति बनी थी
परंतु आज फिर से दुर्घटना हो गयी जिसमे विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय का मृदभाषी,व्यवहार कुशल बाबू की मौत हो गयी।
Follow me in social media