यातायात व्यवस्था एवम अतिक्रमण की समस्या के समाधान हेतु पत्थलगाव थाना में जुटे अधिकारी एवम आम जनता

0

पत्थलगाव-

नगर की यातायात व्यवस्था एवम बढ़ते अतिक्रमण की समस्या के समाधान हेतु आज नगर पंचायत की ओर से थाना प्रांगण में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यछता में नागरिकों की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था हेतु नागरिकों की ओर से दिए गए सुझाव पर सर्व सम्मति से सहमति बनी की इंदिरा चौक की सीमित तथा सुसज्जित किया जावे,

दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामान फैलाकर रखा जाता है उस पर एक लाइन सभी मुख्यमार्गों पर खींची जावे जिससे बाहर दुकानदार सामान नही रखेंगे,

वाहनों द्वारा सड़क किनारे समान उतारने पर सहमति बनी की मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इस हेतु मार्ग से एक लाइन खींची जावे जिससे वाहन उस लाइन से बाहर खड़े कर समान अनलोड करे,

ठेला वालो के लिए भी यही व्यवश्था की जावे,

अनावश्यक खड़े वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जावे,सभी बैंकों को निर्देश दिया जावे की वह पार्किंग व्यवस्था लाइन के अंदर करे

,इसी तरह हॉस्पिटल के मुख्य मार्ग का दबाव कम करने हेतु पीछे का दरवाजा खोलने की मांग नागरिकों द्वारा की गई,

इस बैठक में शहर की व्यवस्था सुचारू रखने हेतु सबसे प्रमुख बाईपास की मांग रखी गईसभी उपस्थित नागरिकों ने एक स्वर में कहा कि बाईपास बन जाने तथा चौक को छोटा करने से शहर का यातायात नियंत्रित हो जावेगा,

शहर में सबसे ज्यादा मार्ग पर अवरोध रायगढ रोड स्थित बैंक,अम्बिकापुर रोड स्थित बैंक जशपुर रोड स्थित हॉस्पिटल के पास होता है उसे नियंत्रित करने हेतु आवश्यक प्रबंध करने पर सहमति बनी।

बस स्टैंड के प्रतीक्षालय तथा ठेले व्यवस्थित करने हेतु सहमति बनी तथा बस स्टैंड में निर्मित पेयजल एटीएम को अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु कहा गया है।

 

आज इस बैठक में श्री राजेन्द्र अग्रवाल ,श्री हरजीत सिंह भाटिया

श्री मुरारी अग्रवाल,श्री रामलाल अग्रवाल,श्री घनश्याम अग्रवाल,श्री सुनील अनिल अग्रवाल,श्री प्रितपाल सिंह,श्रीअजय बंसल,श्री हरगोबिन्द अग्रवाल,श्री रविन्द्र भाटिया,श्री श्याम गुप्ता,श्री विजय त्रिपाठी,श्री संजय लोहिया,श्री अवधेस गुप्ता,श्री 

विवेक तिवारी,श्री जितेंद्र गुप्ता,श्री सुरेन्द्र चेतवानी,श्री नीरज गुप्ता,श्री

अंकित बंसल,श्री संजय तिवारी,बस स्टैंड के समस्त ठेला व्यवसायी, सहित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,तहसीलदार, नगर पंचायत अधिकारी,नगर निरीक्षक श्री त्रिपाठी, श्री गिरी,लोकनिर्माण अधिकारी, सहित अनेक नागरिक एवम अधिकारी तथा पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री खेस ने कहा कि नागरिकों को समझाइश हेतु प्रयास करेंगे तथा जो सुझाव आये है उन पर अमल करते हुए 10 अप्रेल तक व्यवश्था सुधार ली जावेगी।

इसमे नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने नागरिकों को शहर में व्यवस्था बनाने हेतू सहयोग की अपील की।नगर पंचायत अधिकारी ने बस स्टैंड में व्यवस्था सुधार का आस्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed