बेजा कब्जाधारियों पर गिरेगी गाज,,पत्थलगांव शहर में अतिक्रमण पर  प्रशासन ने बुलाई बैठक

पत्थलगांव शहर के भीतर बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार हेतु बीते दिनों जिले के आला अधिकारी कलेक्टर मैडम व पुलिस अधीक्षक ने भी स्थानीय प्रशासन को अतिक्रमण व अवैध कब्जा हटाए जाने को लेकर निर्देशित दिया है इसके बाद नगर पंचायत की तरफ से सैकड़ों ठेला,गुमटी व अवैध बेजा कब्जा धारियों को नोटिस थमाया गया है जिसके बाद से ही अवैध भेजा कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है सूत्रों की माने तो एक दो दिवस के अंतराल में ही नगर में अवैध कब्जाधारियों पर प्रशासन की बड़ी गाज गिरने वाली है जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों में प्रशासन की कार्रवाई के प्रति भय व्याप्त देखा जा रहा है वही नोटिस मिलने के बाद प्रभावित व्यवसाइयों ने चिन्हित दिहाड़ी ठेला लगाने वाले लोगों को ही दुर्भावनावश नोटिस थमा कर कारवाई करने का आरोप भी लगाया है जिसे लेकर अब स्थानीय प्रशासन स्थानीय नागरिकों से चर्चा मशवरा करते हुए कारवाई में सहयोग प्रदान किए जाने को लेकर आज शाम थाना परिसर में बैठक बुलाकर कार्यवाही के संबंध में लोगों को अवगत कराया जाएगा यह बैठक पत्थलगांव थाने में आज शाम पांच बजे रखी गयी है इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था NH सडक किनारे व बस स्टैंड में अनाधिकृत रूप से ठेला गुमटी रखकर ट्रैफिक जाम करने वाले को हटाए जाने की कार्रवाई की जानी है। विदित हो कि इन दिनों शहर में अवैध बेजा कब्जा धारियों की बाढ़ सी आ गई है सबसे ज्यादा खेल नगर प्रशासन की मिलीभगत से जगह-जगह ठेला गुमटियां रखकर उसे किराए पर देने का खेल खेला जा रहा है बताया जाता है कि नगर पंचायत से मिलीभगत करते हुए कई रसूखदारों ने आधा दर्जन ठेले गुमटी का निर्माण कर जगह जगह रखवाकर उसे भाड़े पर दिया गया है जिसके कारण शहर की यातायात व्यवस्था तो बाधित तो हो ही रही है वही इस तरह के अवैध कब्जाधारियों की बाढ़ सी आ गई है दिनों दिन एक दूसरे की देखा देखी खाली जमीन पर ठेला गुमटी रखने वाले की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके कारण यहां बस स्टैंड समेत नगर की सड़क सकरी होने के साथ-साथ वहां आये दिनो जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।बताया जाता है कि प्रशासन बस स्टैंड में किसी भी प्रकार के स्थाई रूप से स्थापित ठेला गुमटी को नहीं रखना चाहती वही सड़क किनारे से 15 मीटर की दूरी पर तक किसी भी प्रकार का फ्लेक्स साइन बोर्ड,शेड या फिर दुकान के सामान पड़े रहने पर उस पर तत्काल कब्ज़ा की कार्रवाई करने को तैयार