इंदिरा चौक पत्थलगाव में फिर दुर्घटना में एक कि मौत-जनप्रतिनिधियों एवम प्रशासन की गलत नीतियों का खामियाजा जनता भुगत रही-बाईपास निर्माण और इंदिरा चौक को सीमित किये बिना कोई हल नही

0

 

पत्थलगांव- नगर में ट्रैफिक का बढ़ता दबाव रोजाना घटनाओं को अंजाम दे रहा है और प्रशासन सिर्फ अतिक्रमण एवम ट्रैफिक व्यवस्था का रोना रोकर या तो व्यापारियों को परेशान करता है या सिर्फ वाहनों के अस्तव्यस्त खड़े रहने पर ठीकरा फोड़ता है।परंतु वास्तविक कारणों पर जब जनता द्वारा बार बार बाईं पास रोड की मांग की जा रही है उस पर त्वरित कार्यवाही कर निर्माण की दिशा में न ही जनप्रतिनिधियों ओर न ही प्रशासन को कोई चिंता है।पूरे देश मे बड़े चौक चौराहा को सीमित करने की कार्यवाही की गई परंतु नगर के व्यस्ततम चौराहे इंदिरा चौक को जो कि अपने आप मे अतिक्रमण तथा घटनाओं का पर्याय है उसे प्रतीकात्मक आकार या व्यवस्थित करने की दिशा में ठोस पहल नही होने से आवागमन में परेशानी सहित दुर्घटना भी हो रही है।

आलम यह है कि अब यहां आए दिन दुर्घटना घटित होने लगे हैं और लोग बेवजह दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं ।शनिवार की सुबह पत्थलगांव बस स्टैंड इंदिरा चौक से महज कुछ ही दूरी पर एक ट्रक की चपेट में बाइक चालक आ गया है जिस से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई वही बाइक में सवार एक अन्य युवक बुरी कदर घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक विजय साव, निवासी जिला कोडरमो, झारखंड, रायपुर से गिरिडीह, फॉर्च्यूनर लोड कर जा रहा था, तभी चौक के समीप सड़क में भारी ट्रैफिक को देखते हुवे धीमी गति से ट्रक चलाने के बावजूद ट्रक के पिछले पहिए में एक अनियंत्रित बाइक फिसलकर जा घुसा ।जिससे बाइक चालक मधुसूदन यादव, भाटा मुड़ा निवासी की मौके पर ही मौत हो गयी वही बाइक सवार महेन्द्र पैंकरा, सराई मुड़ा, बगुडेगा निवासी बुरी कदर घायल हो गया है जिसे पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जाता है कि महेंद्र पैकरा अपने साथी मधुसूदन के साथ बिस्कुट फैक्टरी में काम कर घर जा रह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed