कांसाबेल -मोती बंजारा की रिपोर्ट
तमाम योजनाओं के संचालन के बाद भी सरकारी स्कूलों में लगातार घटती जा रही है दर्ज संख्या और ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्राइवेट स्कूलों की तरफ बढ़ते आकर्षण को कम करने के लिए जिले के पत्थलगांव ब्लॉक लगभग 45 किलोमीटर दूर ग्राम के पंचायत कोडकेलखजरी के प्राथमिक शाला बैगा पारा शिक्षा समिति के सदस्यों और और इस स्कूल के 2 शिक्षकों ने जन सहयोग और चंदा करके लगभग 40 से ₹50000 का रंगमंच बना लिया है ।
वही स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह छोटे बच्चों को भी कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए चंदे की राशि से ही लगभग 25 से 30000 की लागत से 32 इंची कंप्यूटर सेट लगा लिया है।
जिससे केवल अभी इस स्कूल में दर्ज संख्या ही नहीं बढ़ेगा बल्कि अब इन शिक्षकों के द्वारा स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा भी दिया जाएगा ।
प्रधानपाठक मुकेश नायक ने बताया कि विकासखंड मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र में प्राथमिक शाला बैगा पारा रहने के बाद भी क्षेत्र की कोई अभिभावकों का प्राइवेट स्कूलों में रुझान ज्यादा देखा जा रहा था,
हमारे द्वारा सतत समझाने के उपरांत भी कई अभिभावक प्राइवेट स्कूलों की ओर रूख कर रहे थे, जिससे हमने कुछ लोगों की प्रेरणा लेकर एवं हमारे शिक्षा समिति के मार्गदर्शन में कुछ नया करने का हमारे सहायक शिक्षक कन्हैया देहरी के साथ में निर्णय लिया और शिक्षा समिति के सहयोग से हम लगभग ₹50000 का रंगमंच बना लिए हैं ,वही बच्चों को शिक्षा में और उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए लगभग 30000 की लागत से 32 इंच कंप्यूटर सेट भी लगाए हैं ,जिससे अब हम बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा भी देंगे और कंप्यूटर से संबंधित और भी जानकारी उनसे शेयर करेंगे ताकि बच्चे पढ़ाई के अलावा कॉन्पिटिशन एग्जाम और आज के ऑनलाइन एग्जाम में भी शुरुआत से उनकी न्यू मजबूत हो सके और क्षेत्र की एक अलग पहचान बना सकें।
श्री कन्हैया देहरी ने बताया कि हमारे शिक्षा समिति के सदस्यों एवं अध्यक्ष पदाधिकारियों के द्वारा हमें लगातार मार्गदर्शन और प्रेरणा विचार विमर्श किया जाता रहा है उनके अनुरूप ही हम करते रहते हैं इसी का परिणाम है कि हम कुछ नया करने के लिए कामयाब हुए हैं ,उन्होंने बताया कि इस शुभ दिन का शुभारंभ के लिए हम लोग ने 26 जनवरी का दिन तय किया और उसी दिन रंगमंच का उद्घाटन किया गया एवं बच्चों को भी उसी दिन कंप्यूटर सेट भी स्कूल में प्रदाय किया गया, श्रीदेवी ने बताया कि इस कार्य में हमारे शिक्षा समिति के अलावा गांव की जागरूक महिला अभिभावकों का भी बहुत अच्छा सहयोग रहा इसी जन सहयोग से और भी आगे हम लोग अच्छे कार्य करने का प्रयास करने पड़ेंगे कार्यक्रम में बसंत लाल अध्यक्ष, दिनेश चक्रवर्ती उपाध्यक्ष ,रत्थु राम भोय, दिलेश्वर पैंकरा (सेवा निर्वित शिक्षक), जोगेंद्र, बिशी, सत्यवादी बिशी, धना राम, धनु राम पंच, पार्वती पंच , का महत्वपूर्ण सहयोग रहा
Purvanchal prahari
Ravindra singh bhatia
9755884666
Pathalgaon# raipur
Follow me in social media