अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

0

जशपुरनगर 31 अगस्त 2021/वर्ष 2021-22 की प्री मैट्रिक एवं मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति नवीन एवं नवीनीकरण हेतु  scholarships.gov.in   प्रारंभ किया जा चुका है। इस योजना तहत् विभिन्न प्रक्रियाओं के तिथि का निर्धारण किया गया है। जिसके तहत् अल्पसंख्यक समुदायों के छात्र प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति  हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2021 तक निर्धारित है। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति हेतु 30 नवंबर 2021 तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी मुस्लिम, ईसाई के विद्यार्थी शामिल हैं। वह भारत में सरकार या निजी विश्वविद्यालयों, संस्थानों, महाविद्यालयों, विद्यालयों में अध्ययन कर रहा हो। अध्ययन किया जा रहा पाठ्यक्रम न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का हो। आवेदक ने पिछले वार्षिक बोर्ड, कक्षा की परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।  
उन्होंने आवेदकों को जानकारी देते हुए बताया है कि वे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल वेबसाइट www.Scholarship.in एवं www.minorityaffairs.gov.in  पर भी उपलब्ध है या मोबाइल ऐप  National Scholarship (NSP)  पर छात्रवृत्ति योजनाओं में से किसी एक के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश और बार-बार- पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू) राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के होमपेज पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आवेदक केवल वही बैक खाता विवरण दे जो सक्रिय मोड में है या बैंक के निर्देशों के अनुसार हो ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान विफल न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed