उत्कल ब्राम्हण समाज रायगढ़ का हर सदस्य कोविड नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन को सहयोग करेगा-चित्रसेन

0

उत्कल ब्राह्मण समाज विकास समिति
तहसील शाखा – रायगढ़ ने सदस्यों को कोरोना महामारी में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की

“”””” “””””” “”””” “””””” “””””” “”””” “”””
रायगढ़/ जिले में प्रशासन द्वारा लगाये गये लॉक डाउन का उत्कल ब्राह्मण समाज विकास समिति तहसील शाखा रायगढ़ पूर्ण समर्थन करता है और समाज के लोगों से आव्हान करता है कि जिला प्रशासन द्वारा कोविद को हराने उठाये गये हर कदम का समर्थन किया जाये जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम में सहयोग हो सके।


ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष चित्रसेन शर्मा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में समाज से आग्रह करते हुये कहा गया है कि लाकडाउन में कोई भी ब्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से न निकले व अपने घर पर कोविद-19 की गाइड लाइन व नियमों का पालन करते रहें


अध्यक्ष चित्रसेन शर्मा उपाध्यक्ष गौतम आचार्य, उपेंद्र सतपथी,लक्ष्मी चरण षड़ंगी,सचिव सूर्य कांत त्रिपाठी के द्वारा जारी संयुक्त बयान में समाज से भावपूर्ण अपील करते हुए कहा है कि समाज के 45 वर्ष पूर्ण कर चुके महिला पुरुष टिका करण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें व अपने आस पास के लोगों को भी टिका लगवाने के लिये प्रेरित करें,तथा स्वयं आवश्यक रूप से टिका लगवाये ,
अपील में समाज के लोगों से आग्रह करते हुये कहा गया है कि जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया लाकडाउन का अक्षरसः पालन करना भी संक्रमण काल के वर्तमान दौर में राष्ट्र सेवा के समकक्ष है, हम सब समाज के अभिन्न अंग है इसलिये हमारा कर्तब्य है कि शासन प्रशासन के साथ मिलकर राष्ट्र पर आये इस महामारी से निपटने में समाज हर सम्भव सहयोग करें।

समाज के सभी सदस्यों को जिले में जागरूकता बढ़ाने की अपील

जारी प्रेस विज्ञप्ति में समाज के जिलाध्यक्ष अरुण पंडा ने सभी तहसील समितियों एवं समाज के वरिष्ठ सदस्यों से अपील किया है कि इस विषम हालात में जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की जरूरत है। ये जो संक्रमण काल का समय है उसमें हम सबको समझदारी दिखाते हुए जन साधारण को सचेत करना होगा और इस महामारी से लड़ते हुए स्वयं व समाज के लोगों को भी जागरूक करते हुए अपनी महति जबाबदारी निभानी होगी, ताकि कोविद नामक यह महामारी से अधिक से अधिक लोगों का बचाव हो सके।
सुभाष पण्डा
मीडिया प्रभारी
उत्कल ब्राह्मण समाज,रायगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *