जशपुरनगर 23 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में विकासखंड मनोरा में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को रायगढ़ के ओ.पी. जिंदल कम्यूनिटी कॉलेज पूंजीपथरा में निःशुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । इस अवसर पर जनपद सीईओ मनोरा श्री अनिल तिवारी उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत मनोरा के 11 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के लिए जिंदल कॉलेज रायगढ़ भेजा गया है।जिससे वे प्रशिक्षित होकर अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर आत्मनिर्भर बन सके।