जशपुरनगर 22 फरवरी 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में बगीचा विकास खण्ड में हमर अँचरा योजना के तहत् हमर दवा हमर दुआ के अंतर्गत् वितगत् दिवस जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने 2000 हितग्राहियों को हाउसहोल्ड में फस्र्ट एण्ड किंट एवं वाटर फिल्टर वितरण किया गया। इस अवसर पर बगीचा एसडीएम सुश्री ज्योति बबली कुजूर, जनपद सीईओ श्री विनोद सिंह एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि हमर अँचरा योजना के तहत् और हमर दवा हमर दुआ के अंतर्गत् 2000 हाउसहोल्ड फस्र्ट एण्ड किंट वितरण किया गया। जिसके लिए ब्लाॅक में 10 कैम्प लगाया गया एवं हर कैम्प में 200 हितग्राहियों को हाउसहोल्स का वितरण किया, साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत चलनी में 85 हितग्राहियों को वाटर फिल्टर हमर फरी पानी के तहत् मच्छरदानी और स्कूली बच्चो को जाति प्रमाण-पत्र दिया गया।
हमर अँचरा योजना के तहत् हमर दवा हमर दुआ अंतर्गत् 2000 हितग्राहियों को किया गया फस्र्ट एण्ड किंट और वाटर फिल्टर का वितरणनिःशुल्क जाँच शिविर और विद्यार्थियों को जाति प्रमाण-पत्र भी वितरण किया गया
