जशपुरनगर 22 फरवरी 2021/आज कलेक्ट्रोरेट कार्यालय जशपुर में कलेक्टर श्री महादेव कावरे, विभिन्न विकास खण्डो से अपने कार्य के लिए आये ग्रामीणजनों, लोगों, अधिकारी, कर्मचारियों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन-युक्त पुस्तक युवा जोश और हुनर की झंकार, किसान गाईड, संबल सहित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। मनोरा विकास खण्ड के ग्राम केराकोना, टेम्पू के किसान किशन राम भगत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पुस्तिका के माध्यम से उन्होंने छत्तीसगढ शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली है। वे अपने गांव जाकर अन्य ग्रामीणजनों को भी योजनाओं की जानकारी देगें। ताकि वे लाभ प्राप्त कर सके। इसी प्रकार पोरतेंगा के चार्लेस एक्का अपने 6 वर्षीय बालक आयुष एक्का का आधार कार्ड बानाने आये थे। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने छ.ग. शासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित पुस्तिका एवं प्रचाार सामग्री मिली है और वे इसका लाभ उठायेंगें।
Follow me in social mediaकिसान किशन राम भगत एवं चार्लेस ने कहा कि पुस्तिका के माध्यम से छ.ग.शासन की योजनाओं की जानकारी मिली है और वे लाभ उठायेंगें
