। रायपुर-राज्य सहकारी संघ के उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र भाटिया ने कृषि उपज मंडी नेवरा तिल्दा पहुंचकर धान खरीदी का आकस्मिक अवलोकन किया,तौलिया एवम उपस्थित कृषकों द्वारा आपसी दूरी एवम मास्क के प्रति लापरवाही किये जाने पर उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सोसल डिस्टनसिंग एवम मास्क का अनिवार्यतः उपयोग किया जावे

,इस अवसर पर उपस्थित नेवरा सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र वर्मा ने बताया कि कोरोना बचाव हेतु सभी को जागरूक किया जा रहा है तथा धान खरीदी केंद्र में मूलभूत सुविधाऐ उपलब्ध कराई जा रही है,

जिला सहकारी केन्द्री बैंक के प्रबंधक श्री राकेश ठाकुर ने श्री रविन्द्र भाटिया को नेवरा सहित सभी धान खरीदी केंद्रों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि करीबन 40000 कुंटल धान खरीदी की संभावना को देखते हुए प्रतिदिन 1000 कुंटल धान रोजाना खरीदी किये जाने की समस्त सुविधा उपलब्ध है,

बारदाना,तौलिया आदि प्रयाप्त रखे गए है,समिति प्रबंधक श्री भुवन प्रसाद ने उपाध्यक्ष महोदय को जानकारी दी कि शासन की मन्सा अनुरूप छोटे किसानों की सुविधा के लिए 70%लक्ष्य रखकर टोकन जारी किए जा रहे है ताकि छोटे किसानों को कोई परेशानी न हो,

प्रबंधक ने बताया कि अभी तक एक करोड़ सत्रह लाख रुपये से अधिक की खरीदी की जा चुकी है जिसमे 40 लाख से अधिक राशि की रिण वसूली की गई मात्र 4 लाख रुपये का भुगतान शेष है बाकी राशि किसानों को दी जा चुकी है-श्री भाटिया ने संतोष व्यक्त कर शासन की मनसा अनुरूप खरीदी केंद्र में बेनर लगाकर प्रचार प्रसार करने हेतु भी निर्देश दिए।
Follow me in social media