सक्ती-छत्तीसगढ़ शासन रायपुर की फर्म्स व संस्थाए विभाग से सेवानिवृत्त पंजीयक दिगम्बर दास महंत (डी डी महंत) का रायपुर में निधन हो गया है,श्री महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के जीजा जी थे, एवम श्री डी डी महंत लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे,तथा आज 20 नवम्बर 2020 को अन्तिम साँस ली वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है, श्री डी डी महंत के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है, तथा उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है
Follow me in social mediaछत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के जीजा जी सेवनिर्वित्त पंजीयक डी डी महंत रायपुर का हुआ निधन-
