कन्हैया गोयल
सक्ती- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में छत्तीसगढ़ व्यापारी एकता पेनल के प्रत्याशी भी ताल ठोक सकते हैं,
10 नवम्बर को छत्तीसगढ़ व्यापारी एकता पेनल की एक बैठक में इस संबंध में विचार विमर्श किया गया

,छत्तीसगढ़ व्यापारी एकता पेनल के आनंद चोपकर ,अमर पंजवानी एवं कन्हैया अग्रवाल में उक्तआशय की जानकारी देते हुए बताया कि चेंबर चुनाव को जातिवाद और राजनीति से मुक्त कराने के लिए, व्यापारिक नेतृत्व प्रदान करने के लिए हमारे पैनल के साथियों पर लगातार दबाव बना हुआ है,हम चेंबर को विशुद्ध रूप से व्यापारियों का हितैषी संगठन बनाना चाहते हैं, चेंबर को राजनीतिक वातावरण और दबाव से मुक्त कराना तथा व्यापारिक संगठन को जातिवाद के चंगुल से मुक्त कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आवश्यकतानुसार छत्तीसगढ़ व्यापारी एकता पेनल चुनाव में अपनी भूमिका का निर्वाहन करेगा,
बैठक में मुख्य रूप से आनंद चोपकर, कन्हैया अग्रवाल, अमर पंजवानी, ठाकुर राजेश्वर सिंह, अशोक धावना, ओमप्रकाश अग्रवाल,शंकर पिंजानी, अनिल राव कदम, राजेश केडिया, लक्ष्मण हेमनानी,विजय बठेजा गुरनामल दीपक अग्रवाल नरसा लालवानी सुरेश बाफना अनिल बजाज नारायण गुप्ता गोपाल अग्रवाल सहित व्यापारी गण उपस्थित थे ।अगली विस्तारित बैठक में चेंबर चुनाव के संबंध में निर्णय लिया जाएगा ।
Follow me in social media