शक्ति नगर पालिका क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों के लिए एसडीएम ने गठित किया निगरानी दल

0

शक्ति कन्हैया गोयल

सक्ति- छत्तीसगढ़ राज्य शासन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विगत दिनों पूरे प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को कोविड-19 उपचार के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों में रहकर ही होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करने हेतु निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नागरिकों को सुविधा प्रदान की गई है, तथा इसी श्रृंखला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति बीएस मरकाम ने 21 सितंबर 2020 को शक्ति नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न 18 वार्डों में कोविड-19 से संक्रमित ऐसे मरीज जो कि होम आइसोलेशन की सुविधा ले रहे हैं उनकी निरंतर आइसोलेशन अवधि में निगरानी तथा उनके परिवार के सदस्यों की निगरानी के लिए एक समिति गठित की है

, जो कि निरंतर उक्त अवधि तक उनकी निगरानी रखते हुए रिपोर्ट देगी, जिसमें नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 1,2,3 एवम 4 के लिए अरुण कुमार पटेल राजस्व निरीक्षक, राजेश कुमार गबेल सहायक शिक्षक, जीवनलाल अरमान शिक्षक एवं संतोष कुमार विश्वकर्मा सहायक ग्रेड 2 नगरपालिका शक्ति, वार्ड क्रमांक- 5, 6, 7 एवं 8 के लिए प्रदीप बंजारे राजस्व निरीक्षक, लोचन देवांगन व्याख्याता, यशपाल बंजारे शिक्षक एवं जयदीप अग्रवाल लेखापाल नगरपालिका शक्ति, वार्ड क्रमांक- 9, 10,11, 12 के लिए महेश देवांगन राजस्व निरीक्षक, लोकेश्वर नाथ सिंह जगत शिक्षक, सुखचरण दिवाकर शिक्षक एवं नंदलाल प्रधान सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका शक्ति, वार्ड क्रमांक- 13, 14 एवं 15 के लिए सुश्री नेमहाती कुजुर राजस्व निरीक्षक, गोविंद प्रसाद दुबे व्याख्याता, सरवन कुमार सिदार शिक्षक, शेख रियाजुद्दीन सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड क्रमांक- 16, 17 एवं 18 के लिए सेवाराम कुर्रे राजस्व निरीक्षक, सुखदेव केवट शिक्षक, धर्मेंद्र मचाणी कंप्यूटर ऑपरेटर प्लेसमेंट नगरपालिका सकती एवं कृष्ण कुमार साहू शिक्षक शक्ति को जिम्मेदारी दी गई है, उपरोक्त निगरानी समिति निरंतर शक्ति नगर पालिका क्षेत्र के उपरोक्त अपने अपने प्रभार वाले वार्डो में कोविड-19 से संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उनकी निगरानी करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाएगी तथा संबंधित विभाग को रिपोर्टिंग करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed