कन्हैया गोयल
सक्ति-नैला-जांजगीर नगर के प्रशिद्ध धार्मिक स्थान सिद्ध श्री नहरिया बाबा हनुमान सेवा समिति की नवीन कार्यकरिणी का गठन किया गया है,जिसमे सतीश शर्मा को अध्यक्ष एवम राधावल्लभ पालीवाल को सचिव नियुक्त किया गया है,

नहरिया बाबा मंदिर नैला-जांजगीर एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थान है,जो कि रेलवे ट्रेक एवम नहर के संगम पर एक मनोरम स्थान पर है,जहां क्षेत्र के लाखों लोगों की नहरिया बाबा के प्रति आस्था जुड़ी हुई है,
समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष सतीश शर्मा एवम राधावल्लभ पालीवाल द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है,
कार्यकारिणी नियुक्ति की जानकारी निवास अग्रवाल ने दी है