कन्हैया गोयल
सक्ति–नगर पंचायत अड़भार की भाजपा पार्षद सुश्री दिशु बनियाराम रात्रे ने 1 अगस्त को शक्ति रियासत की राजकुमारी, भाजपा नेत्री सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह से उनके सफेद महल में मुलाकात कर विस्तार पूर्वक राजनैतिक एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की,
इस दौरान पार्षद दिशु बनियाराम रात्रे ने नगरीय निकाय के कार्यों तथा वार्डों में कार्यों पर भी विस्तार पूर्वक सिद्धेश्वरी सिंह से चर्चा करते हुए अनुभव साझा किए

इस दौरान दोनों ही पार्षदों ने आत्मीयता के साथ मुलाकात करते हुए करीब 1 घंटे तक चर्चा की एवं चर्चा के दौरान राजकुमारी सिद्धेश्वरी सिंह ने बताया कि वार्ड का पार्षद काफी जिम्मेदारी का पद होता है, एवं वार्ड के नागरिकों ने हमको अपने प्रतिनिधि के रूप में वार्डों की समस्याओं के निराकरण के लिए नगरीय निकायों में चुनकर भेजा है तथा हम सभी सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, वही सिद्धेश्वरी सिंह ने नगर पंचायत अड़भार के कार्यों पर भी दिशु बनियाराम रात्रे से चर्चा करते हुए उन्हें सदैव सक्रियता के साथ कार्य करने की भी अपील की, वहीं दिशू बनिया राम रात्रे ने बताया कि वह सदैव मां अष्टभुजी की नगरी अड़भार में रहकर अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगी एवं उनके परिवार ने जो उन्हें अच्छे संस्कार दिए हैं उसके अनुरूप वे जनता की सेवा करेंगी, तथा इस दौरान दोनों ही भाजपा नेत्रियो ने राजनीतिक विषयों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की साथ ही महल में रियासत से जुड़े विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त करते हुए फोटो साझा किए एवं दिशु रात्रे ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वह शक्ति रियासत की राजकुमारी के साथ बैठकर चर्चा कर रही हैं तथा शक्ति रियासत का इतिहास हमेशा पूरे देश में स्वर्णिम इतिहास है
