नई शिक्षा नीति से स्वर्णिम भारत का होगा निर्माण– कृष्णकांत चंद्रा जिला अध्यक्ष भाजपा

0

भाजपा जांजगीर-चांपा जिले ने मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति का किया स्वागत

कन्हैया गोयल

शक्ति– केंद्र की भाजपानीत नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा विगत दिनों भारत की 35 वर्षों पुरानी शिक्षा नीति को बदल कर नई संशोधित शिक्षा नीति का चारों ओर स्वागत हो रहा है,तथा देश का एक बड़ा तबका जहां इस शिक्षा नीति में किए गए प्रावधानों को शिक्षा के स्तर में वृद्धि एवं लोगों के लिए लाभकारी बता रहा है,

वहीं भारतीय जनता पार्टी जांजगीर चांपा जिले ने भी मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति का स्वागत करते हुए इसे स्वर्णिम भारत के निर्माण में सहायक बताया है, भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने एक भेंट में बताया कि नई शिक्षा नीति लागू होने से राष्ट्र निर्माण की अवधारणा को बल मिलेगा, तो वही मोदी सरकार ने असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है, जिला अध्यक्ष श्री चंद्रा ने कहा कि इस नीति में नए परिवर्तन से जहां शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार होगा, तो वहीं युवाओं को भी बेहतर शिक्षा मिल सकेगी,पुरानी शिक्षा नीति में राष्ट्र के प्रति समर्पण जगाने की कोई ठोस नीति नहीं थी किंतु नई नीति में राष्ट्र निर्माण की अवधारणा एवं संकल्प भी पूरा हो सकेगा, जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा कि भारत देश में करीब तीन दशक के बाद किसी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को शिक्षा मंत्रालय में परिवर्तित कर एक साहसिक निर्णय लिया है, एवं इस नई नीति में 3 वर्ष से 18 वर्ष तक के भारत के सभी बच्चों को वर्ष 2030 तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने एवं बच्चों के भविष्य संवारने का प्रावधान किया गया है, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के अनुसार मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति में कक्षा छठवीं के बाद से ही वोकेशनल पाठ्यक्रम एवं इन्टर्नेरशिप के प्रावधान किए गए हैं, जो कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए कारगर सिद्ध होंगी एवं नई शिक्षा नीति में बनाए गए प्रावधानों से शिक्षा के साथ ही लोगों को गायन, कला, म्यूजिक के भी विभिन्न अवसर प्राप्त होंगे तथा इसका लाभ ले सकेंगे एवं इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं को एवम उनकी प्रतिभाओं को सामने लाने के अवसर मिलेंगे, वहीं नई शिक्षा नीति में पूरे देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी चिकित्सा एवं ला को छोड़कर अन्य यूजीसी और एआईसीटीआई के प्रावधानों को समाप्त करते हुए नए अथॉरिटी का गठन किया जाएगा जो कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए काफी सकारात्मक साबित होगा, इस शिक्षा नीति में पहली बार किसी सरकार ने मल्टीपल एंट्री एवं एग्जिट सिस्टम शामिल किया है जिसके अंतर्गत 1 साल के बाद सर्टिफिकेट, 2 वर्ष के बाद डिप्लोमा, एवं तीन-चार वर्षों के बाद डिग्री मिलने का भी प्रावधान होगा जिससे बीच में ही पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र छात्राओं को इसका प्रत्यक्ष रुप से लाभ मिल सकेगा, भाजपा जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा कि देश की नरेंद्र मोदी सरकार देश के सभी वर्ग एवं सभी क्षेत्रों के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है तथा वर्षों बाद किसी सरकार ने देश की शिक्षा नीति में ऐसा परिवर्तन कर एक साहसिक कदम उठाया है, एवं भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला केंद्र सरकार की इस निर्णय का एवं प्रयासों का स्वागत करती है, तथा इन्हें आभार व्यक्त करती है

केंद्र की मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति का जांजगीर चांपा के भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया है, जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद गुहाराम अजगळे, जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, जांजगीर-चांपा लोकसभा की पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, शक्ति विधानसभा के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू, छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री मेधाराम साहू, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य लीलाधर सुल्तानिया, छत्तीसगढ़ शासन अंतव्यवसायी वित्त विकास निगम के पूर्व चेयरमैन निर्मल सिन्हा, सहित भाजपा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के निर्वाचित विभिन्न संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों तथा बुद्धिजीवी वर्ग ने भी इस नीति को देश के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए स्वागत किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed