अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए नैला- जांजगीर से भी जुड़ी हैं कारसेवा की सुनहरी यादें

0

नैला- जांजगीर कन्हैया गोयल शक्ति

करीब तीन दशक पूर्व नैला जांजगीर अंचल से भी सैकड़ों लोगों ने राम मंदिर के लिए करी थी कार सेवा

नैला के वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. पूरनमल अग्रवाल के नेतृत्व में गई थी कारसेवको की टोली अयोध्या

सक्ति–माननीय न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के बाद केंद्र सरकार ने राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर देश मे करोङों हिंदुओं के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र जी की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन पूज्य संतो के सान्निध्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के कर कमलों से 5 अगस्त बुधवार भाद्रपद कृष्ण 2 को संपन्न होने जा रहा है,


आज श्री राम मंदिर निर्माण का करोड़ों देशवासियों का सपना करीब 500 बरसों के संघर्ष और लाखों कार सेवकों के त्याग,तपस्या,और बलिदान के बाद साकार होने जा रहा है। श्रीराम मंदिर आंदोलन में शामिल होने तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश के समय नैला- जांजगीर अंचल से भी सैकड़ो लोग अलग अलग समूहों में अयोध्या कूच किये थे, जिसमे कुछ आज हमारे बीच नहीं रहे, तो कुछ हमारे बीच हैं,इन्हीं कारसेवको में से एक कैलाश बसईवाल ने तत्कालीन कार सेवा की स्मृतियों को साझा करते हुए बताया कि नैला जांजगीर अंचल से वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. पूरनमल अग्रवाल के नेतृत्व में कार सेवको की टोली अयोध्या गई थी,जिसमें स्व.दुलीचन्द अग्रवाल,कैलाश बसईवाल,बलराम पांडेय,गोपाल दुबे,कैलाश टमकोरिया,बद्री कहरा,धनराज गट्टानी, सच्चू सितलानी, शंकर सोनी सहित अनेकों कारसेवको के साथ हम लोग कार सेवा आंदोलन में शामिल रहे, जिनमें से हमारे अधिकांश लोगों को सरकारी फ़ौज के लाठी डंडों की मार के साथ जेल में डाल दिया गया था,कैलाश बसईवाल ने बताया कि उनके साथ 19 प्रान्त के बच्चों के साथ बुजुर्ग, महिलाये, पुरुष 5 दिनों तक तत्कालीन यूपी की मुलायम सिंह सरकार के अस्थाई जेल में अघोषित रूप से कैद में रहे तथा कैद के दरम्यान किसी – किसी दिन दो वक्त का भोजन भी नसीब नहीं होता था। परंतु रिहाई के बाद वापस लौटते समय उ प्र सीमा पार होते ही अनेकों स्थान- स्थान पर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ हम सभी कार सेवकों का भव्य स्वागत किया गया था, जो आज भी मानस पटल पर अमिट है।आज जब राम मंदिर का निर्माण का शुभारंभ हो रहा है,नैला जांजगीर अंचल के इन कार सेवकों का स्मरण औऱ उनके योगदान को याद करना लाजिमी है,निश्चित रूप से कहीं न कहीं उक्त राम मंदिर आंदोलन में तब इन कार सेवकों के पसीने और तो और कुछ के शरीरों से रक्त की बूंदे तक बही थी,नैला जांजगीर अंचल इन सभी कार सेवकों का राम मंदिर भूमि पूजन के शुभ अवसर पर स्मरण करते हुए शत शत अभिनंदन एवम सपना साकार होने पर आभारी है, ज्ञात हो कि 5 अगस्त को राम मंदिर के होने जा रहे भूमि पूजन को लेकर नैला-जांजगीर अंचल में काफी उत्साह नजर आ रहा है तथा जिन लोगों ने कार सेवा में अपना योगदान दिया एवं आज जो इस दुनिया में है ऐसे लोगों को काफी प्रसन्नता हो रही है एवं वह फूले नहीं समा रहे हैं तथा उन्हें इस बात का गर्व है कि उन्होंने जो त्याग इस कार सेवा के लिए किया कहीं न कहीं यह उसी का प्रतिफल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed