दुलदुला निवासी युवक राजेन्द्र गुप्ता क्योरोण्टाईंन सेंटर में रहकर भी प्रवासी मजदूरों की सेवा कर रहा

0

गोपाल सोनी जशपुर

क्योरोण्टाईंन में रहकर एक युवक प्रवासी मजदूरो की तकलीफ में बेहतर सहभागिता निभा रहा है, दुलदुला पतराटोली निवासी रविन्द्र गुप्ता के द्वारा क्योरोंटाईंन सेंटर में रहकर NH-43 पतराटोली में सैकड़ों प्रवासी श्रमिको के लिए भोजन एवं पानी बोतल का वितरण कराया जा रहा है।

रविन्द्र गुप्ता कुछ दिन पहले राँची रेड ज़ोन से आकर घर न जाकर स्वयं दुलदुला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग को सूचना देकर परिवार एवं गाँव के हित में खुद को कोरंटिन सेंटर में डाल लिया था ।वह कई दिनों ने क्योरोण्टाईंन सेंटर में हैं इस दौरान उनके द्वारा कई राज्यों से सैकड़ों मील सफ़र करके अपने अपने घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरो एवं उनके बाल बच्चों के लिए भोजन पानी के इंतजाम कराए जा रहे हैं। मजदूर सपरिवार पैदल या बस में या ट्रकों में अपने अपने गाँव जा रहे हैं! रास्ते में ना कोई होटल खुला है ना कोई ढाबा और ना बहुतों के पास खाने के पैसे ही है।ऐसे में भूखे प्यासे यात्रा को मजबूर है। कई जगह समाज सेवी लोग भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। इसी क्रम में रविंद्र गुप्ता के द्वारा कोरंटिने सेंटर में रहकर भी पटराटोली NH 43 मार्ग में गुजरने वाले सैकड़ों प्रवासी मज़दूरों को पत्राटोली के किराना व्यापारी भीम प्रसाद गुप्ता, अरुण गुप्ता , भिनजपुर के विकास गुप्ता एवं ऊधव बहरा के विशेष सहयोग से पानी बोतल एवं भोजन का वितरण किया गया। social distence का पालन कराने हेतु दुलदुला पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed