300 एकड़ विवादस्पद आदिवासी जमीन घोटाले अंतर्गत कुनकुनी साइडिंग का पहला रेक आज पहुंचा,पुनः विवाद से तनाव

0

 

*रायगढ़

300 एकड़ विवादस्पद आदिवासी जमीन घोटाले अंतर्गत कुनकुनी साइडिंग का पहला रेक आज पहुंचा, रेक खाली करने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों एवं प्रभावित मकान मालिकों द्वारा सोमवार को ज्ञापन देकर विरोध करने की बात पर चन्द्रभान वैष्णव प्रभावित परिवार को लॉजिस्टिक के डनसेना नामक व्यक्ति द्वारा जमकर धुनाई कर दिया गया। पहले से विवादों में घिरे साइडिंग के पहले दिन ही ग्रामीणों के साथ हाथापाई की घटना से एकबार फिर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
विदित हो के उक्त जमीन घोटाले में जिन 34 लीगों को पार्टी बनाया गया है उसमें आरोपी के रूप में डनसेना का भी नाम है।डनसेना के द्वारा आदिवासी किसानों के सैकड़ो एकड़ जमीन को गलत तरीके से फर्जीवाड़ा करके रजिस्ट्री कराये जाने का आरोप भी है। फिलहाल उक्त विवाद से फिर एकबार कुनकुनी का माहौल गर्म हो गया है।
कल ही उक्त प्रभावित ग्रामीणों के मकान एवं जमीन सम्बंधी बयान लेने खरसिया थाना से एसएसआई बंजारे एवं प्रधान आरक्षक देवांगन कुनकुनी गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed