कोविड -19 कोरोना-संक्रमण से बचाव में लगे अधिकारी-कर्मचारियों पर सरकार दे विशेष ध्यान- ईश्वर लोधी अध्यक्ष सक्ती प्रेस क्लब सक्ति

0

सक्ति. कन्हैया गोयल

शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के अध्यक्ष ने सरकार से आम जनों की सुरक्षा के साथ ही कर्मचारी हितों की रक्षा हेतु भी पहल करने की करी मांग

सक्ती–सक्ती नगर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जो भी अधिकारी- कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे है एवम ऐसे में किसी के साथ अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो उन्हें ऐसे विपरीत परिस्थिति में काम करने के एवज में शहीद का दर्जा और साथ ही सरकार द्वारा अलग से कंपनसेशन की घोषणा करनी चाहिए,उक्ताशय की बातें सक्ती प्रेस क्लब सक्ती के अध्यक्ष एवम वार्ड क्रमांक- 4 बाजार पारा के उर्जावांन्न पार्षद और अधिवक्ता ईश्वर लोधी ने कही।
ज्ञात हो कि दिल्ली में पहले से ही इस तरह की घोषणा कर दी गई है। श्री लोधी ने आगे कहा कि आगे कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन के साथ- साथ, नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बहुत से विभाग ऐसे हैं जो पूरी ईमानदारी के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विशेष कर्तव्यों का निर्वहन कर रहें हैं, ऐसे सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उन्हें शाहिद का दर्जा मिलना चाहिए साथ ही उनके परिजनों को मुआवजे के तौर में सरकार को सम्मानजनक राशि की घोषणा करनी चाहिए। ईश्वर लोधी ने आगे कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि कहीं कोई अप्रिय घटना ना हों। वही श्री लोधी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि हमारी सुरक्षा और बचाव के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है वहीं हमें स्वयं भी अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जो इस संक्रमण से बचाव के तरीके बताए गए हैं उनका पालन करना चाहिए। हमारी थोड़ी सी चूक हमें और हमारे आसपास के लोगों को बड़ी परेसानी में डाल सकती है। हम सुरक्षित रहेंगे तो परिवार सुरक्षित रहेगा और परिवार सुरक्षित है तो समाज सुरक्षित रहेगा, तो हम सब के लिए यह जरूरी है कि एहतियात बरतें और समाज को सुरक्षा प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed