धरमजयगढ़ में स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन स्वक्षता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों की किया सम्मानित स्कूली बच्चों ने वेस्ट टू बेस्ट स्वक्षता मॉडल की दिखाई प्रदर्शनी

0

धरमजयगढ़ मुनादी असलम खान– नगर पंचायत धरमजयगढ़ में आज मिशन क्लीन सिटी योजनांतर्गत एक दिवसीय स्वछता कार्यशाला का आयोजन किया गया ,जिसमेंआयोजक नगर पंचायत सीएमओ जे. एस. राठिया द्वारा मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत श्रीमती तरुण श्याम साहू ,पार्षद श्रीमती मीना सिदार ,पार्षद पवन अग्रवाल, एल्डरमेन श्याम साहू ,पार्षद रविंद्र राय की गरिमामयी ऊपास्थिती में कचरा प्रबंधन हेतु कचरे से संसाधन बनाने का स्टॉल लगाया गया.


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वार्डो से गीला कचरा सूखा कचरा अलग अलग करवाकर स्वच्छता दीदी को रिक्शा में दिलवाने , स्वच्छ सर्वेक्षण में धरमजयगढ़ को बेहतर रैंक लाने का संकल्प लिया गया ।


नाली सफाई , नाइट स्वीपिग क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु स्वच्छता कमांडो और सूखा कचरा को रीसाइक्लिंग, गीला कचरा से खाद बनाने नागरिक व्यवहार परिवर्तन के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए स्वच्छता दीदियों को भी सम्मानित किया गया

।इसी कड़ी में नगर के डुगरु पारा मिडिल स्कूल ,मिशन स्कूल तथा ज्योति विद्या मंदिर,मॉडल स्कूल आदि स्कूली बच्चों ने स्वक्षता के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न वेस्ट टू बेस्ट स्वक्षता मॉडल ,रंगोली, ड्रॉयिंग की शानदार प्रस्तुति दी जिसकी अतिथियों ने खूब सराहना की.

स्वच्छता प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार के साथ सांतवना पुरस्कार समस्त प्रतिभागियों को अध्यक्ष महोदया के पहल पर स्वच्छता दीदियों के हाथो प्रदान करवाया गया.


स्वच्छता दीदियों द्वारा मुख्य अतिथि अध्यक्ष महोदया का रोड से कार्यक्रम स्थल एसएलआरएईम सेंटर तक नृत्य एवं गीत गाकर स्वागत किया गया.
सीएमओ साहब एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साहू द्वारा स्वक्षता अभियान को सफल बनाने उत्कृष्ट कार्य हेतु उप अभियंता विवेक रंजन तिर्की, अमन कुमार गुप्ता, वरिष्ठ कर्मचारी चिरोंजी लाल व अन्य कर्मचाjरियों को सम्मानित किया गया.इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्रीमती तरुण साहू ,एल्डरमेन श्यामसाहू ,पार्षद श्रीमती मीना महिपाल सिदार ,पवन अग्रवाल,पूर्व पार्षद हेमंत साव,पत्रकार व समाजसेवी असलम खान ,शिक्षक सत्यजीत घोष ,प्रधान अध्यापिका कौशिक मैडम ,लेखापाल श्रीमती प्रमिला भगत ,जवाहर कुजूर,सहित नगर पंचायत कार्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे.कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मुख्य नगरपालिका अधिकारी जेएस राठिया ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed