सहकारिता को मजबूत कर किसानों की आय में बढ़ोतरी हेतु सराईपाली में हुआ सहकार बन्धुओ का सम्मेलन,राज्य सहकारी संघ के उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटिया ने किया मार्गदर्शन*

0

रायपुर/सराईपाली

राज्य सहकारी संघ के उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह भाटिया का सराईपाली आगमन हुआ इस अवसर पर सराईपाली की सहकारी संस्थाओं के संचालक मंडल एवम प्रबन्धको द्वारा पंजाबी तड़का होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम में सिख समाज द्वारा भी श्री भाटिया के उपाध्यक्ष बनकर पहली बार सराईपाली आगमन पर सिरोपा भेंट कर समाज की ओर से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि आजादी के पूर्व से ही सहकारिता पर बल दिया गया

श्री भाटिया ने कहा कि सहकारिता को सिर्फ खाद बीज,धान खरीदी तक ही सीमित कर देना हमारी भूल है,हमे अपने गाँव क्षेत्र में किसानों की आजीविका के साधन जुटाने,आय में बढ़ोतरी करने,नए नए रोजगार और आय के स्रोत ढूढं कर उस दिशा में काम करने की जरूरत है,

श्री भाटिया ने कहा कि सहकारिता का सिद्धांत है एक सबके लिए ओर सब एक के लिए,इस सिद्धांत पर आगे बढ़ते हुए राज्य में अनेक समूह बने है बहुत सारे समूह अच्छा काम भी कर रहे है,परन्तु जब तक उन्हें सहकारी समिति के रूप में हम पंजीकृत नही कर लेते तब तक हम सीमित दायरे के समूह बनकर एक जगह सिमट जाते है,

श्री भाटिया ने सहकारी जनों से चर्चा करते हुए कहा कि दुग्ध,मत्स्य,श्रमिक,गृह निर्माण,बुनकर आदि ऐसे अनेक क्षेत्र है जिसमे सहकारी समितियां अच्छा लाभ भी कमा सकती है।इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।

श्री भाटिया ने बताया कि राज्य सहकारी संघ राज्य स्तर पर रायपुर एवं बिलासपुर में सहकारी डिप्लोमा कोर्स संचालित करते है वही राष्ट्रीय स्तर पर भी वर्ष भर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित होते रहते है इसका लाभ भी संचालक मंडल को लेना चाहिए।

श्री भाटिया ने छत्तीसगढ़ सरकार की नरवा गरुवा,धुरवा,बाड़ी योजना की चर्चा करते हुए कहा कि सहकारी संस्थाएं इस योजना में अपना योगदान देकर कृषको की उन्नति हेतु योगदान दे सकते है,

कार्यक्रम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक श्री नायक सहित स्थानीय सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे,

श्री भाटिया ने इस अवसर पर सिक्ख समाज द्वारा सम्मान किये जाने पर आभार व्यक्त किया

कार्यक्रम को सफल बनाने श्री नेहरू पटेल भोथलडीह एवम पत्रकार श्री रोमी सलूजा जी का सराहनीय योगदान रहा

सहकारिता को नई दिशा देने राज्य सहकारी संघ के उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह भाटिया जी का सराईपाली आगमन प्रेरणा दाई होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed