शक्ति शहर में प्रारंभ हुआ केरल पद्धति का निशुल्क मर्म चिकित्सा शिविर-नारायणी सेवा समिति एवं महिला जागृति शाखा शक्ति का संयुक्त आयोजन

0

शक्ति कन्हैया गोयल

शक्ति— शक्ति शहर की नारायणी सेवा समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में 16 फरवरी को स्थानीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में दो दिवसीय निशुल्क केरल के मर्म चिकित्सा पद्धति शिविर का शुभारंभ किया गया,

इस दौरान मंचस्थ अतिथियों में नगरपालिका शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा श्यामसुंदर अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, नगरपालिका की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती रीना नरेश गेवाड़ीन,नारायणी सेवा समिति की संयोजक श्रीमती हेमलता बंसल, श्रीमती रंजना गोयल, श्रीमती संगीता खेतान, श्रीमती मीना राजकुमार अग्रवाल, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ इस दौरान मंच पर बनाफ़र एनजीओ फाउंडेशन के डॉक्टर एस के बनाफ़र भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,।

कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व आयोजक संस्था द्वारा मंच पर बैठे अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन देते हुए संयोजक श्रीमती हेमलता बंसल ने विस्तारपूर्वक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी बंधुओं को इस दो दिवसीय शिविर का लाभ लेने की बात कही,

कार्यक्रम को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि नारायणी सेवा समिति एवं महिला जागृति शाखा सदैव विगत कई दशक से सेवा के कार्य एवं रचनात्मक कार्य कर रही है, तथा हम इन सभी महिला सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं जो पूरे क्षेत्र में इतनी सक्रियता के साथ सभी सार्वजनिक कार्यों को संचालित कर रही हैं,

कार्यक्रम को पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रीना नरेश गेवाडीन ने भी संबोधित करते हुए सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम को बनाफ़र एनजीओ फाउंडेशन के डॉक्टर एस के बनाफर ने विस्तार पूर्वक संबोधित करते हुए कहा कि केरल की यह मर्म चिकित्सा पद्धति देश की एक ऐसी आधुनिक चिकित्सा पद्धति है जो कि सर्जरी एवं ऑपरेशन का विकल्प है तथा इस पद्धति से अच्छी-अच्छी पुरानी बीमारियों का उपचार संभव है एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर इस चिकित्सा पद्धति से उपचार किए जा रहे हैं ।

कार्यक्रम के दौरान बनाफ़र एनजीओ की 14 सदस्यों की टीम शिविर स्थल पर अलग-अलग जगह लोगों का उपचार कर रही है तथा सुबह से ही लोगों का तांता पंजीयन करवाने हेतु उमड़ पड़ा एवं करीब ढाई सौ लोगों ने शिविर में उपचार हेतु पंजीयन करवाया तथा इस दौरान डॉ एसके बनाफर सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारियों की टीम ने भी विस्तारपूर्वक लोगों को चिकित्सा पद्धति की जानकारी दी तथा आयोजक संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य भी पूरी सक्रियता के साथ शिविर को सफल बनाने में जुटे रहे इस शिविर को सहयोग करने में प्रमुख रूप से श्रीमती रंजना गोयल, राकेश गोयल का भी विशेष योगदान रहा तथा 17 फरवरी को भी यह शिविर जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed