रामचन्द्र और विजयवती ने जीती मैराथन दौड़ प्रतियोगिता

0


जशपुरनगर 25 जनवरी 2020/ जशपुर में आज आयोजित खंडस्तरीय मैराथन दौड़ मंे पुरूष वर्ग मंे रामचन्द्र राम और महिला वर्ग में विजयवती ने प्रथम स्थान प्राप्त की। इस मैराथन दौड़ में कुल 165 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें 95 पुरूष और 70 महिला धावक शामिल रहे। मैराथन दौड़ का शुभारंभ रणजीता स्टेडियम से हुआ, जहां जिला शिक्षा अधिकारी श्रीएन.कुजूर एवं बीईओ श्री सिद्दीकी ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ का विधिवत शुभारंभ किया। खड स्तरीय मैराथन दौड़ मंे पुरूष धावकों के लिए 10 किलोमीटर तथा महिला धावको के लिए 5 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी। पुरुष वर्ग के लिए मैराथन दौड़ अंतर्गत 10 किलोमीटर की दूरी के लिए रणजीता स्टेडियम से जरिया तक जाना एवं वहां से वापस लौटकर रणजीता स्टेडियम तक रूट निर्धारित किया गया था जबकि महिला वर्ग के लिए रणजीता स्टेडियम में जुरगुम बैरियर तक जाना और वापस लौटकर रणजीता स्टेडियम तक वापस आना निर्धारित था।
खंड स्तरीय मैराथन दौड़ के पुरूष वर्ग मंे रामचन्द्र राम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बने। दिनेश भगत ने द्वितीय, संजीव भगत ने तृतीय, अभिषेक भगत ने चतुर्थ तथा अश्विन मिंज ने पंचम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह महिला वर्ग में कु.विजयवती भगत ने प्रथम स्थान प्राप्त कियां। महिला धावकों में संजना भगत ने द्वितीय, अनुग्रहित टोप्पो ने तृतीय, सावित्री बाई ने चतुर्थ तथा छाया पैंकरा ने पंचम स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। मैराथन दौड़ के आयोजन में एबीईओ कल्पना टोप्पो,     बीआरसी अजय चैबे, प्रवीण सिंह, सत्यम नायक, संजय राम ओझा, अमित अम्बस्ट, खेल अनुदेशक पीपी उपाध्याय, सरफराज आलम, प्रदीप चैरसिया का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed