शक्ति से लगे कंचनपुर के पेट्रोल पंप से किसान से हुई ₹49000 की लूट,तलाश में जुटी पुलिस

0

कन्हैया गोयल

सक्ती– जिला सहकारी बैंक सक्ति शाखा से 22 जनवरी को कृषक शिवकुमार पिता हरि कुमार गवेल निवासी जांजग ₹49000/- नगद  लेकर अपने घर जा जाजंग लिफ्ट लेकर जा रहा था बीच रास्ते में कंचनपुर पेट्रोल पंप मैं मोटर साईकल चालक पेट्रोल भराने के लिए रुका हुआ था लाइन में लग कर पेट्रोल भराने के लिए इंतजार कर रहा था तभी विपरीत दिशा से अपाचे मोटरसाइकिल मैं सवार दो युवक बाइकर शिवकुमार गबेल के हाथ से थैला को छीन कर फरार हो गया,

बाइक चालक तेज रफ्तार से सक्ती की ओर चला गया, एवम शिवकुमार के हाथ में रखे हुए थैले को लूटकर पेट्रोल पंप से सक्ती की और तेज गति से बाइक चलाते हुए मौके से फरार हो गए ।

घटना का समय दोपहर 12 से  1 के बजे के बीच बताया जा रहा है,
सक्ति पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल शिवकुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 392 के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया गय।

सहायक उपनिरीक्षक के के गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा,

उल्लेखित हो कि इससे पूर्व भी शक्ति नगर के बैंक से पैसे लेकर निकलने वाले किसानों तथा अन्य लोगों के साथ ऐसे ही लूट की घटनाएं घटित हो चुकी है तथा जागरूकता के अभाव में भी किसान एवं अन्य व्यक्ति लूट का शिकार हो जाते हैं शक्ति पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की खोजबीन जारी कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed