कलेक्टर ने बीईओ आॅफिस एवं हायरसेकेण्डरी स्कूल का किया औचक निरीक्षणखंड शिक्षा अधिकारी सहित अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस

0

जशपुरनगर 16 जनवरी 2020/कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज कांसाबेल इलाके के भ्रमण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित कासंाबेल स्थित बालक एवं बालिका हायरसेकेण्डरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी सहित कुल 9 कर्मचारियों को गैर हाजिर पाए जाने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई और खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सिंह सहित कार्यालय में पदस्थ सहायक गे्रड- 02 चोन्हस खाखा, गंगाराम चैहान, सहायक गे्रड-03 हेमन्त कुमार भगत, केश्वर खुंटे एवं चन्द्रमुखी पैंकरा एमडीएम शाखा के आॅपरेटर हर्बन टोप्पो, विकास पटनायक, साक्षरता समन्व्यक एम.के. बोर को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह की कार्यशैली और कर्तव्य के प्रति लापरवाही को देखते उसके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई शासन को प्रस्तावित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने इस दौरान बालक हायरसेकेण्डरी स्कूल कांसाबेल का औचक निरीक्षण किया। ड्यटी से बिना सूचना अनुपस्थित प्राचार्य तेजकुमार केरकेट्टा को भी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्राओं से उनकी पढ़ाई लिखाई एवं कोर्स पूरा होने के संबंध में जानकारी ली। शासकीय बालिका हायरसेकेण्डरी स्कूल में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षक श्री जयमाला सिन्हा को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता सदस्य श्री संजीव शर्मा उनके साथ थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed