शक्ति शहर में धान खरीदी केंद्र में सड़क पर ही हो रही धान खरीदी, शासन की लापरवाही से सेवा सहकारी समिति शक्ति को नहीं मिल पा रही धान खरीदी हेतु पर्याप्त जगह

0

कन्हैया गोयल

धान खरीदी प्रभारी ने कहा परिवहन ना होने के कारण धान खरीदी होना मुश्किल

शक्ति– एक और जहां पूरे प्रदेश में वर्तमान खरीफ सत्र में धान खरीदी को लेकर किसानों और समितियों में समय पर धान खरीदी ना होने को लेकर अव्यवस्था बनी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा शक्ति के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति शक्ति का धान खरीदी केंद्र जो कि शहर के कांदानारा जाने वाले मार्ग पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बगल में स्थापित किया गया है, जो कि पूर्णता सड़क से लगा हुआ है एवं धान खरीदी केंद्र में इतनी कम जगह है कि वहां किसानों के आने वाले धान को रखने की ही समस्या ज्वलंत बनी हुई है,

इसके बावजूद जिला स्तर के संबंधित विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है एवं सेवा सहकारी समिति के प्रबंधकों द्वारा विगत 2 माह से निरंतर इस दिशा में पत्राचार करने एवं अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बावजूद अधिकारियों ने आज तक सेवा सहकारी समिति शक्ति के धान खरीदी केंद्र हेतु अन्य स्थल की समुचित व्यवस्था नहीं की है।

, जिसके चलते खरीदी केंद्र में आने वाले किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहा है जिससे किसान बेहद चिंतित हैं वहीं इस खरीदी केंद्र की दिक्कत को जाने तो यह खरीदी केंद्र मात्र 30- 35 डिसमिल पर ही बना हुआ है तथा सड़क से लगभग 5 फुट गड्ढे पर यह खरीदी केंद्र है जिससे थोड़ी सी बारिश में ही उस केंद्र के मैदान में पानी भर जाता है एवं इस खरीदी केंद्र में पक्की फड़ की भी व्यवस्था नहीं है तथा जमीन पर ही धान की स्टेक लगाई जाती है एवं विगत दिनों भी हुई बेमौसम बारिश के चलते स्टैकिंग लेयर खराब हो चुका है तथा धान भी इस बेमौसम बारिश से खराब होने के कारण आज पर्यंत तक इसका परिवहन भी नहीं हो पाया है एवं धान खरीदी प्रभारी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति को एक पत्र प्रेषित कर बताया है कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित शक्ति जिसका पंजीयन क्रमांक 2258 है एवं इस धान खरीदी केंद्र में न हीं पक्का फड़ है, ना ही शेड का निर्माण हुआ है तथा धान खरीदी केंद्र का बफर लिमिट 5645 क्विंटल अर्थात 14113 बोरी कुल टोटल सॉफ्टवेयर में दर्ज किया गया है, एवं छोटा फड़ होने की वजह से 5645 क्विंटल धान रखने की जगह भी यहां नहीं है, तथा धान रखने की जगह नहीं होने के कारण 2 जनवरी, 3 जनवरी, 8 जनवरी एवं 9 जनवरी को हुई आकस्मिक बेमौसम बारिश से तथा खरीदी केंद्र का स्थल गड्ढा होने के कारण धान के नीचे का 1 लेयर खराब हो चुका है, एवं 15 जनवरी को धान का शेष स्टॉक 6902 क्विंटल स्टैकिंग में है तथा उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी केंद्र शक्ति का बफर लिमिट 1000 क्विंटल करने तथा कच्चे फड़ में पड़े हुए धान व बेमौसम बारिश से स्टैकिंग का नीचे लेयर खराब होने की स्थिति को देखते हुए यथाशीघ्र डीओ काटकर धान का परिवहन कराने की बात कही है, तथा धान खरीदी प्रभारी ने बताया है कि वर्तमान 15 जनवरी की स्थिति को देखते हुए यदि धान का परिवहन नहीं होता है तो धान खरीदी करना असंभव है एवं स्टेकिंग से पूरा भरा हुआ है, वही खरीदी प्रभारी ने उक्तआशय की सूचना कलेक्टर जांजगीर चांपा, खाद्य अधिकारी जांजगीर चांपा, जांजगीर चांपा नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जांजगीर एवं शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शक्ति को भी प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की बात कही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed