जशपुरनगर 14 जनवरी 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से आमजनों की शिकायतों को सुना। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित किया और समय सीमा के भीतर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जनदर्शन मंे कुनकुरी विकासखंड के ग्राम कंडोरा के रहने वाला नीलाम्बर कुमार अपनी परिजनो के साथ पहुंचा था। 15 वर्षीय नीलाम्बर चलने में असमर्थ है। जिसकी वजह से उसे स्कूल आने जाने में कठिनाई होती है। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को नीलाम्बर को सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे थे। आवेदकों ने जल भराव, आर्थिक सहायता, शुल्क माफ, दुकान आबंटन, भूमि-विवाद, नामांतरण, बेजा कब्जा सहित अन्य मामलों के आवेदन सौंपे। जनदर्शन में जशपुर की रहने वाली दिव्यांग सिलमिना तिग्गा ने कलेक्टर को बताया कि उसके पास रहने को मकान नहीं है और वह रैनबसेरा में निवास कर रही है। उसे अपने जीवन यापन एवं स्व रोजगार के लिए दुकान की आवश्यकता है। सिलमिना ने कलेक्टर से इस संबंध में मदद का आग्रह किया। कलेक्टर ने उसे शीघ्र ही दुकान आबंटन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, कुनकुरी एसडीएम श्री रवि राही, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय जशपुर एसडीएम श्री दशरथ सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जनदर्शन में सुनी जशपुर कलेक्टर ने आम लोगों की शिकायत
