जशपुरनगर 14 जनवरी 2020/ कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभाग वार लंबित आवेदनों के निराकरण की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों को समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में जिले के नगरीय इलाकों में नजूल पट्टों के वितरण की स्थिति के बारे में भी अधिकारियांे से जानकारी ली। उन्होंने बैठक में खाद्य, मार्कफेड के अधिकारियों तथा समस्त एसडीएम को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि लघु एवं सीमांत कृषकों के धान प्राथमिकता से क्रय किए जाए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को लगातार भ्रमण कर धान उपार्जन की व्यवस्था का मुआयना करने तथा कोचियों एवं बिचैलियों पर कार्रवाई का अभियान जारी रखने के हिदायत दी। बैठक में नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत जिलेे में गौठान निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक में मनरेगा, पीएम आवास योजना, सौर सुजला योजना, जाति प्रमाण-पत्र जारी करने की स्थिति साला भवनों रंग-रोगन के बारे में भी उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली और कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
धान खरीदी पर कड़ी निगरानी के निर्देश कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
