कन्हैया गोयल की रिपोर्ट
शक्ति -भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल के द्वारा दिनांक 1 दिसंबर को ग्राम पंचायत असौदा के धान खरीदी केंद्र पर किसान विरोधी नीति और विधानसभा चुनाव में चुनाव भी घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के किसानों के धान को 2500 समर्थन मूल्य खरीदने की घोषणा की थी आज सरकार 1825 में धान खरीद रही है इसके विरुद्ध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया यह धरना प्रदर्शन आज प्रदेश संगठन के दिशा निर्देश पर छत्तीसगढ़ के सभी जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों पर किया जा रहा है एवं भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम पटेल ने अपने उद्बोधन में किसान विरोधी सरकार की घोषणा के विरोध में कहां कि आप ने जो घोषणा की है उसके आधार पर धान खरीदें आज चारों तरफ से किसान तबाही तबाही हो रहे हैं क्योंकि किसान कहीं पर धान को बेच नहीं पा रहे हैं, कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम पटेल ,प्रदीप गुप्ता ,लखन चंद्रा, जीवन लाल पटेल ,लालाराम ,रामलाल ,अश्वनी ,ओमकारनाथ, राम रतन, अशोक सिंह, मुन्ना पटेल ,देवानंद धनीराम ,शत्रु राम ,शंकरलाल, पुरुषोत्तम ,गौतम ,संतोष गवेल, अश्वनी, श्याम राठौर ,खोकसा साहू ,संजय कुमार यादव ,प्यारे लाल पटेल, तुलसी पटेल, देवीशंकर कंवर ,चेतन पटेल धरमलाल पटेल ,नटवरलाल सिद्धार , भारी संख्या में कार्यकर्ता धरना स्थल पर उपस्थित थे
Follow me in social media