शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लबसरा के छात्र-छात्राओं ने किया प्रसिद्ध गिरौदपुरी धाम का शैक्षणिक भ्रमण

0

सक्ति–कन्हैया गोयल द्वारा

विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लवसरा के कक्षा 12 वीं के 82 छात्र/ छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए गुरु घासीदास जी के तपोस्थल गिरौदपुरी धाम ले जाया गया जहां पर छात्र छात्राओं को शैलेष राठौर, विष्णु प्रसाद शुक्ला,आर एस श्रीवास के नेतृत्व में गुरु घासीदास जी की तपोभूमि छाता पहाड़,अमृत कुंड,वाह कुतुब मीनार से भी ऊंचा जैतखाम की दर्शन कराते हुए शिक्षक/ शिक्षकों ने गुरु घासीदास जी के सिद्धांतों को बताया एवम छात्र-छात्राओं ने पहाड़ों का रास्ते का सफर करते हुए सड़क किनारे के प्रकृति को देखकर बहुत आनंद लिया।


तत्पश्चात भ्रमण करते हुए शिवरीनारायण के नारायण मंदिर व महानदी तट का भ्रमण कर ऐतिहासिक भौगोलिक व सांस्कृतिक विद्यालयीन ब्राह्मण को सफल बनाया ।
इस शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षक शिक्षिका शैलेष राठौर, विष्णु प्रसाद शुक्ला, आर. एस. श्रीवास,एस. चंद्रा, सतीश राठौर, कृष्णा सिदार, नरेश यादव, सूर्यकांत सिदार, मंजू राठौर, संध्या तिवारी, लक्षणा जगत, यशोदा देवांगन, कुसुम चंद्रा, व सविता सिदार शामिल रहे
इस शैक्षणिक भ्रमण से पूरे स्कूल परिवार में हर्ष व्याप्त रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed