कवर्धा
सहकारी सप्ताह के तीसरे दिन सेवा सहकारी समिति पिपरिया में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला सहकारी संघ अध्यक्ष अजीत चन्द्रवंशी नेकहा की सहकारिता से ही विकास सम्भव है सहकारिता का प्रशिक्षण समय समय पर आवश्यक है किसानों को सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण खाद बीज गांव में ही उपलब्ध हो जाता है सहकारी समिति का छेत्र व्यापक है राष्ट्रीय स्तर पर अमूल,नेफेड,कृभको, लिज्जत पापड़, सफल संस्थाये है
युवाओ के लिए अपार सम्भावनाये है
सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष घुरूवा साहू ने पिपरिया समिति में आयोजन के धन्यवाद व्यक्त किये , सेवा सहकारी समिति के प्रगति का उल्लेख किया कि
समाज सेवी डॉ मनोहर चन्द्रवर्शी
सेवा सहकारी समिति सोनबरसा अध्यक्ष होली राम चंद्रवंशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे