नव-संकल्प संस्थान में राज्य सेवा आयोग प्रारम्भिक 2019 की परीक्षा तैयारी हेतु नया बैच आरम्भ –

0

-जशपुर- जिला प्रशासन के डी एफ मद से संचालित जिला कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशन में नव-संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।जिसमे आर्मी ,वायु सेना पी.एस.सी. प्री एवं मैन्स के साथ ही राज्य एवं केंद्रीय विज्ञापनों की रिक्तियों के अंतर्गत पूर्णतः शासकीय सेवाओं के लिए संस्थान में तैयारी कराई जाती है।इसी क्रम में शासकीय स्कूलों में रिक्त सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला में संस्थान के 6 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। विगत माह 16 अगस्त से आरम्भ छ.ग. पी.एस.सी. प्रारम्भिक 2019 के लिए 60 पंजीकृत प्रतिभागियो की तैयारी लगातार कराई जा रही है। जिसमे हॉस्टल की सुविधा भी छात्रों को प्रदान की गई है। प्रतिभागियों की अधिक संख्या एवं लगातार मांग के कारण जिला प्रशासन के निर्देशन में पुनः एक अतिरिक्त बैच 15 नवम्बर से आयोजित किया जाना है। चयनित प्रतिभागियों को संस्थान के विषय विशेषज्ञों के द्वारा तैयारी कराई जाएगी। नव संकल्प के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया कि इस हेतु किसी भी संकाय में उत्तीर्ण स्नातक स्तर के प्रतिभागी इसमे शामिल हो सकते हैं। प्रतिभागियों को निःशुल्क आवास की व्यवस्था संस्थान में उपलब्ध कराई जायेगी। इसमें शामिल होने के लिए प्रतिभागी नव संकल्प संस्थान (शासकीय एन ई एस महाविद्यालय परिसर जशपुर में स्थित ) में कार्यालयीन समय में पंजीयन करा सकते हैं। पात्र प्रतिभागियों का चयन काउन्सलिंग एवं साक्षात्कार द्वारा किया जायेगा। नये बैच में शामिल होने हेतु संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने राज्य सेवा आयोग में 2018 की प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण 11 प्रतिभागियों को मैन्स की परीक्षा उपरान्त साक्षात्कार की तैयारी के लिए प्रेरित किया साथ ही 15 नवम्बर से आयोजित होने वाले बैच में नये योग्य प्रतिभागियों को शामिल कराने के लिए प्रेरित किया। नये बैच में शामिल होने हेतु प्रतिभागी कार्यालयीन समय में पंजीयन संस्थान में करा सकते हैं। साथ ही संस्थान के निम्न सम्पर्क नंबर पर भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 9131358064,6260601846,9479240003,9340118257,8770577384 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed