गांधी जी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लें – विधायक श्री भगत रेंगले में गांधी विचार पदयात्रा का आयोजन

0


जषपुरनगर 15 अक्टूबर 2019/राष्ट्रपिता महात्मां गांधी के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 14 अक्टूबर को बगीचा ब्लाॅक के ग्राम रेंगले में विधायक श्री विनय भगत की अगुवाई में गांधी विचार पदयात्रा का आयोजन हुआ। पदयात्रा में बड़ी संख्या में आसपास के इलाकों के जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्रामीणजनों ने भाग लिया। यह पदयात्रा रेंगले गांव के विभिन्न मोहल्लों एवं चैक चैराहों से होते हुए पंचायत भवन पहुंचकर सभा के रूप में तब्दील हुई।
कार्यक्रम को संबांधित करते हुए विधायक श्री विनय भगत ने कहा कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 7 दिवसीय पदयात्रा का आयोजन गांव-गांव में किया जा रहा है। उन्होंने रेंगले में गांधी विचार पदयात्रा के आयोजन के लिए ग्रामीणों को बधाई दी। श्री भगत ने इस मौके पर  गांधी जी के जीवनवृत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सत्य और अहिंसा के जरिए गांधी जी ने अंग्रेजी हुकूमत को हिन्दूस्तान से उखाड़कर फेक दिया। उन्होंने लोगों से  गांधी जी के सपनों का भारत बनाने के लिए एकजुट होकर  संकल्प लेने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को छत्तीसगढ़ सरकार पूरा कर रही है। गांवों को आर्थिक रूप से संपन्न और खुशहाल बनाने के लिए कई योजनाएं सरकार ने शुरू की है। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों की शिक्षा-दीक्षा, स्वावलंबन एवं स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान देने का आग्रह किया। कार्यक्रम को सर्व श्री प्रमोद गुप्ता, श्री परमेश्वर यादव और सीडी बाखला  ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती फुलकेरिया भगत, जनपद सदस्य आनंद लाल कुजूर, अलीम फिरदोशी, प्रकाश जैन, सरंपंच दीपक एक्का, सहस्त्रांशु पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed