भाषण प्रतियोगिता के लिए प्रविष्ठियां आमंत्रित-सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास विषय पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता

0

जषपुरनगर 04 सितम्बर 2019/ नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास विषय पर राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता चार स्तर पर होगी।  राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता के विजेता को 2 लाख उप विजेता को 1 लाख तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
जिला युवा समन्वयक जशपुर सुश्री सुमेधा पवार ने बताया कि यह भाषण प्रतियोगिता ब्लाॅक स्तर से शुरू होगी। ब्लाॅक स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी इसके पश्चात् राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। यह भाषण प्रतियोगिता गणतंत्र दिवस 2020 के उपलक्ष्य में देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण के थीम पर आधारित है। उन्होंने बताया कि  01 अपै्रल 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा इसमें भाग ले सकते है। प्रतिभागी की अधिकतम आयु 01 अपै्रल 2019 की स्थिति में 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन प्रपत्र संबंधित विकासखंडों में पदस्थ नेहरू  युवा केन्द्र के वालिन्टियर से अथवा नेहरू युवा केन्द्र जशपुर से प्राप्त किया जा सकता है। ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता सितम्बर माह में, जिला स्तरीय प्रतियोगिता अक्टूबर-नवम्बर में तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दिसम्बर माह में आयोजित होना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि यह भाषण प्रतियोगिता नेशनल लेवल पर 21-22 जनवरी को होना प्रस्तावित है।  इस प्रतियोगिता के ब्लाॅक स्तरीय विजेता-उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। ब्लाॅक स्तरीय विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि का प्रावधान नहीं है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 2000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय विजेयी प्रतिभागी को क्रमशः 25000, 10000 एवं 5000 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।  इस संबंध में अधिक जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed