जिले में राष्ट्रीय पोषण माह शुरू कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

0

जसपुरनगर 03 सितम्बर 2019/ स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जनसमुदाय को जागरूक करने तथा इससे संबंधित सेवाओं की जनसामान्य तक पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में 01 सितम्बर से राष्ट्रीय पोषण माह की शुरूआत हो चुकी है। यह अभियान 30 सितम्बर तक सचंालित होगा। इस दौरान विविध गतिविधियों के माध्यम से जनजागरूकता तथा कुपोषण को दूर करने का समन्वित प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन तथा इस अभियान को प्रभावशाली बनाने के उद्ेदश्य से आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी विभाग के अधिकारियों को संयुक्त बैठक ली। उन्होंने कहा कि कुपोषण एक गंभीर समस्या है। इसको समन्वित प्रयास से ही दूर किया जा सकता है। उन्होंने इस अभियान के अतर्गत विविध गतिविधियों के आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीप्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, उद्यानिकी, खेल एवं युवा कल्याण तथा आयुष विभाग को दिए गए दायित्व का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 बैठक में पोषण माह के अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में  पावर प्वाइंट प्रजेटेंशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि पोषण माह के अंतर्गत 5 प्रमुख सूत्रों पर विशेष रूप से कार्य किया जाएगा। जिसमें शिशु का प्रथम 1000 दिवस एनिमिया एवं डायरिया की रोकथाम, हाथ धुलाई एवं स्वच्छता तथा पौष्टिक आहार शमिल है। गतिविधियों का आयोजन जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत, ग्राम एवं आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर तक किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास द्वारा पोषण माह अंतर्गत विविध गतिविधियों के आयोजन सहयोगी विभागों से समन्वय कर किया जाएगा।  जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत दो बार पंचायत एवं सेक्टर स्तर पर पोषण मेला का आयोजन होगा। जिसके अंतर्गत व्यंजन प्रतियोगिता तथा समुदाय की सहभागिता से बाल भोज का आयोजन होगा। पोषण माह के प्रथम गुरूवार को गोद भराई, अन्नप्राशन तथा तृतीय गुरूवार को सुपोषण चैपाल का आयोजन ग्राम पंचायत एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में किया जाएगा। पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट, स्थानीय त्यौहारों को पोषण से जोड़ते हुए गतिविधियों का आयोजन होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनिमिया शिविर का आयोजन, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, आईएएफ टेबलेट का वितरण किया जाएगा। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं स्वच्छता की विशेष व्यवस्था, पोषण वाटिका का निर्माण, किशोरी बालिका जागरूकता अभियान, सायकल रैली, प्रभात फेरी, पोषण रैली आदि का आयोजन संबंधित विभागों के सहयोग से किया जाएगा।  बैठक में सहायक कलेक्टर श्री रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, समस्त एसडीएम, सीएमएचओ डाॅ.पैंकरा, डीपीओ महिला बाल विकास सुश्री विस्मिता पाटले एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *