नई दिल्ली- आज श्री नरेन्द्र मोदी ने दुशरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा श्री मोदी की राष्ट्रपति भवन में पड़ एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई।श्री मोदी के साथ श्री अमित शाह सहित

नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण होने के बाद से मोदी सरकार के मंत्रिमंडल शपथ ले रहे हैं। जिसमें 24 कैबिनेट मंत्रियों ने अब तक शपथ ले ली हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। अमित शाह इस बार गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर आए हैं।
अमित शाह के बाद नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण , राम विलास पासवान,नरेंद्र तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत के बाद एस. जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुना मुंडा, स्मृति ईरानी
हर्षवर्धन,प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल,धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रह्लाद जोशी, महेंद्र नाथ पांडेय, अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, संतोष गंगवार, श्रीपद नाईक, डॉ. जितेंद्र सिंह, किरण रिजिजू, प्रह्लाद पटेल
मंत्रियों ने शपथ ली
सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह ने ली शपथ
