आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम
सुबह 6 बजे निकलेगी रैली
जशपुरनगर 30 मई 2019/आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जशपुर नगर में जनजागरूकता के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन होगा। शहर में सुबह 6 बजे जनजागरण रैली निकलेगी यह रैली जिला चिकित्सालय जय स्तंभ चौक से शुरू होकर महाराजा चौक पहुंचेगीं जहां हस्ताक्षर अभियान में लोग शामिल होंगे। इसके पश्चात् यह रैली शहर के विभिन्न मार्गां से होते हुए पुनः जिला चिकित्सालय पहुंचेगी। जिला चिकित्सालय में सुबह 8 बजे से पोस्टर प्रस्तुतीकरण, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पोस्टर प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद के विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डीपीएम विभा टोप्पो ने जनसामान्य से रैली में शामिल होकर जनजागरण अभियान को सफल बनाने की अपील की है।