14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए ओमप्रकाश जिंदल — पूरे दिन संयंत्र एवम रायगढ क्षेत्र में हुए अनेक कार्यक्रम-ग्रामीणों ने भी याद किया बाबूजी को

0


14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद क
रायगढ़. जिंदल समूह के संस्थापक और भारतीय उद्यमिता की धाक पूरी दुनिया में जमाने वाले ओमप्रकाश जिंदल की 14वीं पुण्यतिथि पर जेएसपीएल परिवार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

सबसे पहले बाबूजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। फिर पूरे दिन श्रीमद्भगवत गीता का पाठ चलता रहा। इसके अलावा ओपी जिंदल स्कूल, फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल, आशा-द होप, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में भी श्रद्धांजलि दी गई।


*31 मार्च को ओपी जिंदल की 14वीं पुण्यतिथि मनाई *

संपूर्ण जिंदल उद्योग समूह के साथ रायगढ़ में भी इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सुबह 8 बजे जेएसपीएल परिसर में सेंट्रल बेरियर के पास स्थित श्री जिंदल की प्रतिमा पर कार्यपालन निदेशक दिनेश कुमार सरावगी ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। फिर सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर परिक्रमा की। इसके बाद परिसर स्थित मंदिर में श्रीमद्भगवत गीता का पाठ शुरू हुआ। यह पाठ देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान जेएसपीएल के सभी विभागों के प्रमुख तथा अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
सीएसआर विभाग द्वारा भी पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

आशा-द होप में सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। इसमंे एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री सरावगी एवं मेजर जनरल (रि.) संजय मेस्टन व अन्य वक्ताओं ने बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी उपस्थितों को उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए जीवन में प्रगति के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में आशा- द होप के बच्चों और उनके परिजनों के साथ सीएसआर टीम मौजूद रही।

पहाड़ मंदिर स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को औैर चक्रधर बाल सदन में बच्चों को भोजन कराया गया।

रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित विवेकानंद विद्यालय में अन्नदान भी किया गया।

इस दौरान जिंदल लेडिस क्लब की श्रीमती सुमन चैहान, श्रीमती नीरू शर्मा, श्रीमती पारोमिता साहा, श्रीमती कुलदीप शर्मा सहित सदस्य महिलाएं उपस्थित थीं।

हंडी चैक के पास रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित स्कूल में जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा अन्नदान भी किया गया।


श्री जिंदल की पुण्यतिथि के अवसर पर शिल्पग्राम एकताल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मंे फोर्टिस ओपी जिंदल अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेटर रामअवतार शर्मा, महिला रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर वंदना, डाॅ. पुष्पेंद्र पटेल सहित अस्पताल व सीएसआर टीम ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर लगभग 150 ग्रामीणों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर जरूरतमंदों को दवाइयों का वितरण किया गया।

एकताल की महिलाओं को स्व सहायता समूह के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही गांव के झारापारा मोहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों में सफाई के प्रति जागरूकता का प्रसार किया गया।


ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में भी दी गई श्रद्धांजलि


ओपी जिंदल विश्वविद्यालय परिसर मंे जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यूनिवर्सिटी मंे इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें कुलपति डाॅ. आरडी पाटीदार ने स्व. जिंदल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने श्री जिंदल को याद करते हुए कहा कि वे हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं और उन्होंने सभी को उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डीन डाॅ. पीएस बोकारे, प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या मंे उपस्थित रहे।

पीपीन्यूज़ के संपादक एवम स्वयं सेवी संस्था ग्रामीण विकास परिषद पत्थलगांव की ओर से भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed