राजेश मूणत के जशपुर प्रवाश पर सड़के सुधारने की जा रही विभागीय कवायद का नागरिकों द्वारा विरोध

0
पत्थलगांव -लोनिवि मंत्री  श्री राजेश मूणत जी के 2 दिवसीय जशपुर जिले के प्रवास को लेकर आज अचानक लोक निर्माण विभाग सड़को पर लीपा पोती करने हरकत में आ गया,अचानक हुई इस हरकत से नगर वासी हैरान हो गए तथा नागरिकों ने लीपापोती कर रहे अधिकारियों को निवेदन कर दिया कि हमे इन बदहाल सड़को पर चलने की एवम उड़ती धूल में रहने की आदत हो गयी है इसलिए तत्कालित लीपापोती न करे। लोक निर्माण विभाग द्वारा मंत्री के प्रवास की सूचना पर बदहाल सड़कों को ढ़कने व   मरम्मत होता देख नागरिकां ने विरोध जताना शुरू कर दिया रायगढ़ रोड के एसबीआई बैंक के समीप डामर मिक्स डम्फर और रोड रोलर को देख नागरिको ंका विरोध और तेज हो गया नागरिकों का कहना था कि हमे धूल और गढडों से भरी सड़क पर आवागमन की अब आदत सी हो गई है। ऐसे मे मंत्री जी के दौरें को लेकर कामचलाउ मरम्मत की कोई जरूरत नही आखिर मंत्री जी भी तो हमारी तरह एक इंसान है क्या उन्हे एक दिन हमारी तरह गडढ़ों व धूल से भरे सड़कों से गुजरने मे क्या परेशानी हो सकती है आखिर जो विभाग सड़क मरम्मत की मांग करने पर राशी के आभाव का हवाला देते हुए बरसों से सड़क मरम्मत नही करवा पा रही थी वहीं मंत्रीजी के दोरे से आखिर उनके पास रातोरात ऐसी कौन सी फंड आ गई कि अचानक ही गडढ़े भरने और सड़क चमचमाने का कार्यशुरू हो गया है।    मंत्रीजी के दौरे के नाम पर फिर से लाखों रूपए की बंदरबांट कर  मरम्मत का विरोध करने नगर के अधिकांश जागरूक नागरिक एकजुट नजर आए।लोगों का कहना था कि केवल मंत्री जी के दिखाने के लिए चमचमाती थुकपालिस मरम्मत हुए सड़क को देख मंत्री जी को क्षेत्र की प्रमुख समस्या बदहाल सड़क की इस समस्या से विभाग के अधिकारी उन्हे एक बार फिर दिगभ्रमित करने की योजना बना रहे है ताकि मंत्री जी की नजर मे क्षेत्र की सड़के फिर से चकाचक नजर आए और उनकी फोटो लेकर वे फिर से फेसबुक व सोशल मिडिया मे अपलोड कर अपने विभाग की वाहवाही करते नजर आए।  स्थानीय जनप्रतिनिधि, भी इस मामले पर चुप्पी समझ से परे है। वहीं, मंत्री के दौरे पर किए जा रहे थुक पालिस को देख अब विभाग पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं लोगोे का कहना है कि वह सिर्फ नेताओं के आने पर सड़कें बनाते हैं और आम जनता की सुविधाओं को कोई ध्यान नहीं रखा जाता? विदीत हो कि दो दिन से विभाग में मंत्री जी के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है ।इसी तरह जब भी किसी मंत्री या आला अधिकारी को जिले के भृमण पर आना होता है तो लोक निर्माण विभाग सक्रिय हो जाता है  विशेष महत्वपूर्ण बात यह भी है कि बाकी समय जनता के सामने यह अधिकारी फण्ड न होने का रोना रोते है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग का ठेकेदार भी सुप्तवावस्था में नजर आता है पर अचानक विभागीय मंत्री के प्रवास पर कौन से मद से कार्य आरम्भ हो जाता है यह भी जांच का विषय है
लोनिवि मंत्री राजेश मुणत 8 नवंबर को रायगढ़ मार्ग से दोपहर 1 बजे पत्थलगांव पहुंचेगे जहंा निर्माण कार्यो का जायजा लेकर कांसाबेल कुनकुरी होते हुए शाम साढ़े छ बजे जशपुर पहुंचेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed