एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय सन्ना में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 2 मार्च तक आमंत्रित

0

         जशपुरनगर 30 जनवरी 2019/जिले के विकासखंड बगीचा के ग्राम सन्ना में अनुसूचित जनजाति वर्ग की बालिकाओं के लिए संचालित एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय के कक्षा 6 वीं में सत्र 2018-19 में प्रवेष के लिए पात्र विद्यार्थियों से 2 मार्च 2019 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इस विद्यालय के कक्षा 6 वीं में 60 विद्यार्थियों को दाखिला देने के लिए प्रवेष परीक्षा 17 मार्च रविवार को जिला मुख्यालय जषपुर में पूर्वान्ह   10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी। प्रवेष परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थी   2 मार्च तक अपना आवेदन विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं प्राचार्य एकलव्य आवासीय विद्यालय सन्ना को प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए अपने ब्लाॅक के, विकासखंड षिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है।    सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री वाहने ने बताया कि एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय सन्ना अनुसूचित जनजाति वर्ग की बालिकाआंे के शैक्षणिक, मानसिक, शारीरिक तथा सांस्कृतिक एवं नैतिक विकास को बढ़ावा देने के साथ ही उन्हें गुणवत्तापूर्ण षिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सक्षम बनाने के उद्देष्य से संचालित है। इस विद्यालय में कक्षा 6 वीं से लेकर 12 वीं तक हिन्दी माध्यम से निःषुल्क अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। आगामी षिक्षा सत्र से राज्य बोर्ड/ केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) नई दिल्ली पाठ्यक्रम अंतर्गत अध्ययन-अध्यापन कराया जाना प्रस्तावित है। सहायक आयुक्त ने बताया कि विद्यालय में प्रवेष हेतु निर्धारित 60 सीट में प्रवेष के लिए विषेष पिछड़ी जनजातियों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के दिव्यांग विद्यार्थी वर्ग हेतु 6 प्रतिषत् सीट आरक्षित है। एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय में प्रवेष के लिए आयु 1 जनवरी 2019 को 11 वर्ष से 13 वर्ष के मध्य होना चाहिए। वर्ष 2018-19 में आयोजित 5 वीं की परीक्षा मंे सम्मिलित हो रहे अथवा पूर्व में 5 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो, तथा प्रवेष के समय 5 वीं में 50 प्रतिषत् से अधिक अंक प्राप्त छात्राएं विद्यालय में दाखिले के लिए पात्र होगी।  प्रवेष परीक्षा के माध्यम से चयन होने के 15 दिवस के भीतर विद्यालय में प्रवेष लेना अनिवार्य होगा। प्रवेष के समय 5 वीं की अंकसूची स्थानांतरण प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं मेडिकल बोर्ड का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed