जिला स्तरीय अंतरषालेय प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत

0

           जशपुर-

खेल एवं युवा कल्याण विभाग जषपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अंतरषालेय प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस एक दिवसीय प्रतियागिता के अंतर्गत लोकनृत्य, लोकगीत, भाषण एवं रंगोली की स्र्पधाएं आयोजित हुई जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के लगभग 250 बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जषपुर के सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में एनईएस पीजी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.विजय रक्षित ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला षिक्षा अधिकारी बी.आर. धु्रव, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य जे.टोप्पो सहित अन्य अधिकारी एवं षिक्षकगण उपस्थित थे।                यह प्रतियोगिता सीनियर एवं जूनियर दो कैटेगरी में आयोजित हुई। हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों के मध्य आयोजित तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में संकल्प विद्यालय के वेदप्रकाष ने प्रथम, एमएलबी स्कूल की शबा परवीन ने द्वितीय तथा वष्पी सिद्की एवं अमोल टोप्पों ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक स्कूल जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों के मध्य आयोजित तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय के अंष पराषर, अषद अमान एवं पंखूड़ी पाण्डे ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग रंगोली प्रतियोगिता के अंतर्गत संकल्प विद्यालय की दिप्ती कुजूर ने प्रथम तथा केन्द्रीय विद्यालय की खुषबू साहु ने द्वितीय एवं पूजा एक्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय की वगीषा मिश्रा ने प्रथम एवं मेघमाला सिंह ने द्वितीय स्थान तथा जैन विद्यालय की विभा तिग्गा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तात्कालिक भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयों को एक-एक हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को 750-750 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियांे को 500-500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।  इसी तरह लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे केन्द्रीय विद्यालय जषपुर को 1500 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बालक उ.मा. विद्यालय जषपुर को एक हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर रहे शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल लोखण्डी को 500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। लोकनृत्य प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय जषपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 2400 रुपए का नगद पुरस्कार जीता। द्वितीय स्थान पर रहे एमएलबी स्कूल जषपुर को 1600 रुपए तथा तृतीय स्थान पर रहे हायर सेकेण्डरी स्कूल लोखण्डी को एक हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed