जशपुरनगर 29 जनवरी 2019/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्षन केन्द्र जषपुर में 4 फरवरी को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। यह कैम्प पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू होगा। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से विविध प्रकार के 57 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी जषपुर ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में सुभारतीय फिल्म एण्ड बिजनेस इंस्टटीयूट रायपुर द्वारा पंचायत सर्वेयर कम सेल्समेन के 40 रिक्तियों की पूर्ति हेतु 10 वीं से लेकर स्नातक षिक्षा प्राप्त युवा भाग ले सकते है। इसी तरह सेल्स आॅफिसर की 10 रिक्त पदो ंके लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं से स्नातक, सेल्स मैनेजर के 5 रिक्त पदो ंके लिए एमबीएम/ स्नातक तथा डांस टीचर के 2 रिक्त पदो ंके लिए 12वीं/ स्नातक षिक्षा प्राप्त युवा अपने मूल प्रमाण -पत्र आधार कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। उक्त पदो ंके लिए प्रतिमाह वेतनमान न्यूनतम 5 हजार रुपए से लेकर 35 हजार रुपए तक निर्धारित है।
Follow me in social mediaजषपुर में प्लेसमेंट कैम्प 4 फरवरी को
